सुल्तानपुर में दर्दनाक हादसा: सड़क निर्माण के दौरान मंदिर की दीवार ढही, मलबे में दबे 4 मजदूर, एक की मौत
सुल्तानपुर के नगरपालिका क्षेत्र में सड़क निर्माण कराया जा रहा था। इस दौरान शनिवार को सड़क से सटी चित्रगुप्त मंदिर की दीवार भरभरा कर गिर गई। जिस कारण सड़क निर्माण में लगे चार मजदूर दब गए। आनन-फानन में लोगों ने सभी को बाहर निकाला लेकिन एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई।
यूपी के सुल्तानपुर से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां नगरपालिका क्षेत्र में सड़क निर्माण कराया जा रहा था। इस दौरान शनिवार को ठेकेदार द्वारा बरती गई लापरवाही से सड़क से सटी चित्रगुप्त मंदिर की दीवार भरभरा कर गिर गई। इसके नीचे सड़क निर्माण में लगे चार मजदूर दब गए। शोर होने पर मोहल्लेवासियों ने मजदूरों को मलबे से निकालकर राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया। तीन मजदूरों का इलाज जारी है।
घटना कोतवाली नगर के सीताकुंड स्थित चित्रगुप्त मंदिर के पास की है। यहां नगर पालिका के ठेकेदार अजय सिंह द्वारा सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। प्रतिदिन की तरह आज भी सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ, लेकिन दोपहर बाद ठेकेदार द्वारा बरती गई लापरवाही से एकाएक सड़क से सटी मंदिर की दीवार ढह गई। जिस समय दीवार गिरी सड़क निर्माण में लगे मजदूर उसके पास ही थे, ऐसे में चार मजदूर दीवार के नीचे दब गए। मजदूरों ने बचाव के लिए गुहार लगाया जिस पर मोहल्ले के लोग दौड़े।
मोहल्लेवासियों ने राहत और बचाव कार्य करते हुए दीवार में दबे सभी मजदूरों को एक एक कर बाहर निकाला और राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां एक मजदूर की मौत की पुष्टि हुई है। मरने वाले मजदूर की पहचान कोतवाली नगर के चुनहा निवासी पंकज निषाद (17) पुत्र फूलचंद्र निषाद के रूप में हुई है। जबकि घायल कोतवाली नगर के चुनहा निवासी सोहनलाल निषाद (30), कोतवाली देहात के बरगादवा निवासी रामू निषाद (18) पुत्र नवमी लाल निषाद और छोटू निषाद (17) घायल हुए हैं।
घटना में नाबालिग से कार्य कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है, उससे भी ठेकेदार की भूमिका पर सवाल है। पूर्व में सभागार के निर्माण के दौरान गिरकर एक मजदूर की मौत हुई। प्रशासन ने ठेकेदार को क्लीन चिट देकर कार्रवाई से बचाया । पुलिस ने कहा पूरे मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।