Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़due to mahakumbh devotees gathered in ayodhya also administration is managing the crowd by dividing it into 6 zones

महाकुंभ के साथ अयोध्‍या में भी जबरदस्‍त भीड़, प्रशासन ने 6 जोन में बांटा शहर

  • रामलला के दर्शन के लिए रोज बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। अयोध्या महाकुंभ स्थल प्रयागराज से करीब 160 किलोमीटर दूर है। देश और दुनिया के कोने-कोने से आ रहे श्रद्धालु महाकुंभ में संगम स्‍नान के साथ ही अयोध्या राम मंदिर के दर्शन करने भी आ रहे हैं।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, एचटी न्यूज डेस्कTue, 18 Feb 2025 12:31 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ के साथ अयोध्‍या में भी जबरदस्‍त भीड़, प्रशासन ने 6 जोन में बांटा शहर

दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक, प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के बीच पवित्र शहर अयोध्या में भी बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। अयोध्या, महाकुंभ स्थल प्रयागराज से करीब 160 किलोमीटर दूर है। देश और दुनिया के कोने-कोने से आ रहे श्रद्धालुओं की इच्‍छा रहती है कि वे महाकुंभ में भ्रमण के साथ ही अयोध्या राम मंदिर के भी दर्शन करें और इसी उद्देश्‍य से वे बड़ी संख्‍या में अयोध्‍या पहुंच रहे हैं।

बड़ी संख्‍या में श्रद्धालुओं के शहर में आने पर भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए अयोध्या में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अयोध्या से लगातार आ रही तस्‍वीरों और वीडियो में भक्तों के समूह राम मंदिर की ओर बढ़ते दिख रहे हैं। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अयोध्या के पुलिस अधीक्षक मधुवन कुमार सिंह ने कहा कि बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए अयोध्या शहर को छह जोन और 11 सेक्टर में बांटा गया है।

ये भी पढ़ें:तीर्थयात्रियों से पटा बनारस, 2 दिन में 12 लाख ने बाबा विश्‍वनाथ के किए दर्शन

अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था पर मधुवन कुमार सिंह ने कहा, "श्रद्धालुओं की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। महाकुंभ मेले की शुरुआत के बाद से, कुंभ मेले में स्नान करने वाले लोग अयोध्या धाम में भगवान श्री राम और हनुमान जी के दर्शन करने के लिए यहां आ रहे हैं। लाखों भक्त सुबह से ही दर्शन करने और सरयू नदी में डुबकी लगाने के लिए यहां आ रहे हैं।"

यह सुनिश्चित करने के लिए कि भक्तों को किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े प्रशासन ने कई इंतजाम किए हैं। अयोध्‍या में हर स्‍तर पर सुरक्षा उपायों को लागू किया गया है। मधुवन कुमार सिंह ने कहा कि विभिन्न स्थानों पर पुलिस तैनात की गई है और विशेष रूप से भक्तों के लिए एक मार्ग बनाया गया है।

ये भी पढ़ें:प्रयाग में प्रकृति के तीन अनूठे संगम, पहला आप जानते हैं; दूसरा-तीसरा यहां जानें

सुरक्षा की दृष्टि से पूरे अयोध्या धाम को छह जोन और 11 सेक्टर में बांटकर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। विभिन्न डायवर्जन प्वाइंट और स्टैटिक प्वाइंट हैं जहां इंस्पेक्टर, डिप्टी इंस्पेक्टर, कांस्टेबल और महिला पुलिस की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा, ''श्रद्धालुओं के लिए रास्ता बनाया गया है और एक तरफ से आने और दूसरी तरफ जाने का रास्ता बनाकर उन्हें दर्शन दिये जा रहे हैं।''

यातायात के सुचारु प्रवाह को बनाए रखने के लिए कुछ पार्किंग बिंदुओं की पहचान की गई है और मार्गों को डायवर्ट किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि भीड़ को ध्यान में रखते हुए बेहतर भीड़ प्रबंधन के लिए कुछ होल्डिंग एरिया भी बनाए गए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें