Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Doctors strike ends in BHU junior resident had stopped work due to Kolkata incident

बीएचयू में डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, कोलकाता कांड को लेकर जूनियर रेजीडेन्ट ने किया था काम ठप

कोलकाता कांड को लेकर बीएचयू में शुरू हुई डॉक्टरों की हड़ताल खत्म हो गई है। सभी डॉक्टर शुक्रवार से ही काम पर लौट आए हैं।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 Oct 2024 02:41 PM
share Share

कोलकाता कांड को लेकर बीएचयू में शुरू हुई डॉक्टरों की हड़ताल खत्म हो गई है। सभी डॉक्टर शुक्रवार से ही काम पर लौट आए हैं। बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में जूनियर रेजिडेंट चार दिन से हड़ताल पर थे। इसकी वजह से सैकड़ों मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो. एसएन संखवार के साथ हुई बैठक में सहमति बनने पर हड़ताल वापसी का फैसला हुुआ और जूनियर रेजीडेन्ट काम पर लौट आए।

कोलकाता की मेडिकल छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में प्रभावी कार्रवाई नहीं होने और स्थानीय मांग के कारण जूनियर रेजीडेन्ट 15 अक्टूबर को हड़ताल पर चले गए थे। इसके कारण लगातार मरीज परेशान थे। शुक्रवार को आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो.एसएन संखवार ने रेजिडेंट के साथ बैठक की और उनकी मांगों पर चर्चा की।

उन्होंने कहा कि एमएस ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल (एसओपी) बना दी है। रेजीडेंट के साथ कोई घटना होती है तो जांच के बाद छह घंटे में मुकदमा दर्ज होगा।

एसओपी, छह घंटे में मुकदमा, सुरक्षा गार्ड बढ़ाने, बायोमेट्रिक लॉक लगाने के आश्वाशन पर रेजीडेन्ट मान गए और काम पर लौट आए हैं। निदेशक प्रो. एसएन संखवार ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि सभी जूनियर रेजीडेन्ट काम पर लौट आए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें