Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़DGP UP police will create digital warriors to curb fake news and cyber crime

फर्जी खबरों और साइबर अपराध पर अंकुश के लिए डिजिटल वॉरियर बनाएगी यूपी पुलिस

  • यूपी पुलिस फर्जी खबरों और साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ‘डिजिटल वॉरियर’बनाएगी। इसके लिए कालेज व विश्वविद्यालय के छात्रों और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स जोड़े जाएंगे।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊ, प्रमुख संवाददाताSat, 21 Dec 2024 10:38 PM
share Share
Follow Us on

यूपी पुलिस फर्जी खबरों और साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ‘डिजिटल वॉरियर’बनाएगी। इसके लिए कालेज व विश्वविद्यालय के छात्रों और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स जोड़े जाएंगे। इसके लिए यूपी पुलिस ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय को इस सम्बन्ध में पत्र भी भेजा है। इस पत्र में डिजिटल वॉरियर बनाने जाने के लिए सारे निर्देश का भी जिक्र किया गया है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने यह पहल महाकुम्भ-2025 में डिजिटल वॉरियर बनाने का प्रयोग सफल होने पर की है।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर वर्ष 2018 में विभिन्न वर्गों के लोगों को डिजिटल वालंटियर्स के रूप मे जोड़ा गया था। वर्ष 2023 में यूपी पुलिस ने ‘व्हाट्सएप कम्यूनिटी ग्रुप’ भी बनाए थे। इसके जरिए भी फर्जी खबरों और अफवाहों की सच्चाई लोगों तक पहुंचाई गई। इस समय करीब 10 लाख लोग डिजिटल वालंटियर्स के रूप में जुड़े हैं। इनमें दो लाख पुलिसकर्मी है। इसी तरह अब डिजिटल वॉरियर बनाए जायेंगे। कालेज के छात्रों को डिजिटल वॉरियर बनाने पर प्रशिक्षित भी किया जाएगा। ये वॉरियर अपने परिवारीजनों के साथ दोस्तों व अन्य को जागरुक करते रहेंगे।

ये भी पढ़ें:50 हजार पुलिसकर्मी, एटीएस, STF और PAC के जवान, अभेद होगी महाकुंभ की सुरक्षा

चार श्रेणियों में होंगे डिजिटल वॉरियर

डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि डिजिटल वॉरियर की चार श्रेणियां होंगी। फर्जी खबरों के प्रति सचेत करेंगे। दूसरी श्रेणी में साइबर अपराध के प्रति जागरुक करेंगे। तीसरी श्रेणी साइबर ट्रेनर के रूप मे होगी और चौथी श्रेणी के तहत डिजिटल वॉरियर पुलिस के अभियानों और सराहनीय कार्यों का प्रचार प्रसार करेंगे। इन सभी डिजिटल वॉरियर को फेक न्यूज़ और साइबर क्राइम की पहचान करने और इसके दुष्प्रभावों के बारे में ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए विश्वविद्यालय और कालेजों व पुलिस लाइन में कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। इन कार्यशालाओं में साइबर क्राइम विशेषज्ञ, साइबर ट्रेनर और साइबर थाने के पुलिस अधिकारियों को बुलाया जाएगा।

हर जिले में साइबर क्लब बनेंगे

डीजीपी ने निर्देश दिया है कि सभी जिलों में पुलिस अधिकारी स्कूलों, कालेजों व विश्वविद्यालय प्रशासन से सम्पर्क कर साइबर क्लब बनवायेंगे। इसमें सम्बन्धित कालेज के एक शिक्षक को नोडल अधिकारी बनाया जाएगा। इसमें जिला प्रशासन की मदद भी ली जाएगी। इन क्लब के जरिए कार्यशालाएं करायी जाएंगी। इसमें पोस्टर बनाना, स्लोगन व लघु कहानियां लिखना, सोशल मीडिया हेतु क्रिएटिव एवं वीडियो कंटेंट बनाने जैसी गतिविधियां सिखाई जाएंगी।

डिजिटल वॉरियर के लिए ये विशेष निर्देश दिए गए

  • डिजिटल वॉरियर के रूप में ऐसे लोग होंगे जिनकी छवि स्वच्छ हो और जो विवादास्पद या नकारात्मक गतिविधियों में शामिल न हों ।
  • डिजिटल वॉरियर को चयनित करने से पहले उनसे लिखित लिया जाएगा कि वह किसी भी प्रकार की फर्जी सूचनाओं का प्रसार नहीं करेंगे।
  • डिजिटल वॉरियर पुलिस के सराहनीय कार्यों व योजनाओं के प्रचार-प्रसार करेंगे।
  • अच्छा काम करने वाले डिजिटल वॉरियर को मोमेंटों देकर पुरस्कृत किया जाएगा।
  • जिला और मुख्यालय स्तर पर डिजिटल वॉरियर का एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया जाएगा।
अगला लेखऐप पर पढ़ें