Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Devotee going from Mahakumbh to Ayodhya was hit by a speeding bus lost his life

महाकुंभ से अयोध्या जा रहा था श्रद्धालु, तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी, चली गई जान

  • महाकुंभ से अयोध्या जा रहा श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गया। प्रयागराज-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुलतानपुर में श्रद्धालु को तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। हादसे में उसकी जान चली गई।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 Feb 2025 02:05 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ से अयोध्या जा रहा था श्रद्धालु, तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी, चली गई जान

प्रयागराज-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुलतानपुर में सड़क हादसा हो गया। कोतवाली देहात क्षेत्र में परिवार के साथ महाकुंभ से अयोध्या जा रहे एक वृद्ध श्रद्धालु की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम ने भेज दिया है। पुलिस ने परिवार को सूचना दे दी है।

पुलिस के अनुसार, महाराष्ट्र के थाणे निवासी जनेश्वर कुमार त्यागी (74) अपनी पत्नी, पुत्र और पुत्रवधू के साथ प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के बाद शनिवार रात कार से कोतवाली देहात के उतरी स्थित एक होटल के पास पहुंचे और वहां उनके परिजन चाय पीने लगे। इस बीच त्यागी सड़क पार कर रहे थे तभी एक तेज रफ़्तार बस ने उन्हें टक्कर मार दी। कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक नारदमुनि सिंह ने बताया कि आसपास के लोग एम्बुलेंस से उन्हें लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:कुंभ में महाशिवरात्रि से पहले भीषण जाम,सभी मार्गों का हाल बेहाल, रेंगते रहे वाहन

अयोध्या में बाइक को कार ने मारी टक्कर, घायल अधेड़ को अस्पताल में किया गया भर्ती

वहीें अयोध्या में करनाईपुर विद्यालय के पास निमंत्रण खाकर घर लौट रहे बाइक सवार 55 वर्षीय अधेड़ को बोलेरो वाहन ने सामने से टक्कर मार दिया । मौके पर पहुंचे परिजन घायल को जिला अस्पताल ले गए हैं । दुर्घटना तारुन थाना क्षेत्र अंतर्गत करनाईपुर विद्यालय के पास की है । जहां पर शनिवार की रात 9:30 बजे के आसपास निमंत्रण से लौट रहे बाइक सवार जयशंकर तिवारी पुत्र भुलई उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी सोनोरा गाऊ पुर को सामने से आ रहे बोलेरो वाहन चालक ने टक्कर मार दिया । मौके पर पहुंचे लोगों की जानकारी पर पहुंचे परिजन प्राइवेट वाहन से जयशंकर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तारुन ले गए । जहां पर डॉक्टर संतोष यादव फार्मासिस्ट चंद्र प्रकाश वर्मा ने इलाज उपरांत हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है । वही फार्मासिस्ट चंद्रप्रकाश वर्मा ने बताया कि घायल के सर सहित शरीर में काफी चोटें आई थी । इलाज उपरांत रेफर कर दिया गया है ‌।

अगला लेखऐप पर पढ़ें