Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़despite india pakistan ceasefire passengers to jammu decreased confirmed tickets started being available in trains

भारत-पाकिस्तान सीज फायर के बावजूद जम्मू के यात्री घटे, ट्रेनों में मिलने लगे कंफर्म टिकट

लखनऊ से जम्मू जाने के लिए 13 मई को हमसफर एक्सप्रेस के थर्ड एसी में रविवार शाम तक 98 सीटें खाली थीं। ऐसे ही गाजीपुर से कटरा जाने वाली ट्रेन की सभी श्रेणियों में कन्फर्म टिकट उपलब्ध था। बेगमपुरा में वेटिंग 4 से 14 बता रहा है। इसके कन्फर्म होने का प्रतिशत 90 से ऊपर बता रहा है।

Ajay Singh प्रमुख संवाददाता, लखनऊMon, 12 May 2025 11:48 AM
share Share
Follow Us on
भारत-पाकिस्तान सीज फायर के बावजूद जम्मू के यात्री घटे, ट्रेनों में मिलने लगे कंफर्म टिकट

Confirm Tickets in Trains: भारत-पाकिस्तान के बीच सीज फायर के बावजूद जम्मू जाने वाले यात्रियों की संख्या में काफी कमी आई है। उधर से लखनऊ आने वाली ट्रेनों में भी यात्रियों का दबाव कम हुआ है। इसके कारण दोनों ही तरफ से कई प्रमुख ट्रेनों में कन्फर्म सीटें मिल रही हैं।

लखनऊ से जम्मू जाने के लिए 13 मई को हमसफर एक्सप्रेस के थर्ड एसी में रविवार शाम तक 98 सीटें खाली थीं। ऐसे ही गाजीपुर से कटरा जाने वाली ट्रेन की सभी श्रेणियों में कन्फर्म टिकट उपलब्ध था। बेगमपुरा में वेटिंग 4 से 14 बता रहा है, जिसके कन्फर्म होने का प्रतिशत 90 से ऊपर बता रहा है। लोहित एक्सप्रेस के स्लीपर में 46 तो थर्ड और सेकेंड एसी में 19 और 10 वेटिंग है।

ये भी पढ़ें:रोशनदान की दीवार तोड़ कमरे में घुसी पुलिस, गले में फंदा डाले युवक की बचा ली जान

15 मई को अमरनाथ एक्सप्रेस के स्लीपर में 58 और सेकेंड एसी में 8 वेटिंग है, जिसके कन्फर्म होने की पूरी संभावना है। इसी दिन सियालदह, बेगमुपरा में भी वेटिंग 4 से 19 तक है। लखनऊ से जम्मू जाने वाली समर स्पेशल में 16 मई को 489 सीटें खाली हैं। बनारस समर स्पेशल में 15 मई को 609 सीटें खाली हैं।

पंजाब की ट्रेनों में ज्यादा मारामारी नहीं

पंजाब जाने वाली ट्रेनों में आमतौर पर काफी भीड़ होती है। इनमें कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल होता है। लेकिन इन दिनों पंजाब की ट्रेनों में भी मारामारी नहीं है। कंफर्म टिकट मिल जा रही है। 13 मई को शहीद एक्सप्रेस के स्लीपर में 29 तो एसी इकोनॉमी कोच में 9 वेटिंग है। गरीब रथ में 35, जलियांवाला बाग के इकोनॉमी में 3, हावड़ा मेल के इकोनॉमी में 3, अमृतसर एक्सप्रेस के स्लीपर में 12 और इकोनॉमी में 3 वेटिंग है। 14 को शौर्य एक्सप्रेस, दुर्गियाना एक्स, हावड़ा मेल, अमृतसर एक्स और शहीद एक्सप्रेस में वेटिंग काफी कम है। 15 मई को अकाल तख्त, शहीद, जलियांवालाबाग, अमृतसर मेल में वेटिंग कम है।

आठ हजार पर्यटकों ने रद्द की बुकिंग या होल्ड पर डाली

सरहद पर हलचल का असर टूर एंड ट्रैवेल्स उद्योग पर पड़ा है। लखनऊ के टूर ऑपरेटरों के मुताबिक गर्मी की छुट्टियों के लिए बुकिंग कराने वाले करीब आठ हजार लोगों ने अपना इरादा बदल दिया है। उन्होंने बुकिंग निरस्त कर दी है या होल्ड पर रख दिया है। ऐसे घरेलू पर्यटकों की संख्या 5000 के करीब बताई गई है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों से सैर पर जाने वालों का आंकड़ा 2000 है। बाकी अन्य पर्यटक हैं। ट्रैवेल ऑपरेटरों के अधिकृत संगठन टीटीए के उत्तर भारत अध्यक्ष विवेक पाण्डेय के अनुसार लोग सीधे मना कर दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें:UP में BEO के स्वीकृत, कार्यरत, खाली पदों की मांगी सूचना; 15 मई से होंगे तबादले

फ्लाइटों में यात्री घटे

फ्लाइटों में यात्री घट कर 30 फीसदी रह गए हैं। सूत्रों के अनुसार लखनऊ एयरपोर्ट से पहले रोजाना 20 हजार तक यात्रियों की आवाजाही थी, वह घटकर 10 से 12 हजार रह गई है। ट्रैवल्स एंड ट्रांसपोर्ट ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष पीयूष गुप्ता ने बताया कि पहलगाम में पर्यटकों की हत्या के बाद लोग टूर प्लान रद्द करा रहे हैं।

टूर ऑपरेटरों को 20 मई के बाद हालात सामान्य होने की उम्मीद

ट्रैवल्स-ट्रांसपोर्ट ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष पीयूष गुप्ता ने कहा कि सीजफायर के बाद उम्मीद है कि 20 मई के बाद हालत सामान्य होंगे, जिससे इंडस्ट्री रफ्तार पकड़ सकती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें