रोशनदान की दीवार तोड़कर कमरे में घुसी पुलिस, गले में फंदा डाल चुके युवक की बचा ली जान
22 वर्षीय एक युवक ने अज्ञात कारणों से घर के अन्दर ही फांसी का फंदा लगा लिया है। परिजनों के शोर मचाने पर मौके पर आसपास के लोग जमा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रोशनदान की दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश किया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर युवक की जान बचा ली।

यूपी के संतकबीरनगर के महुली क्षेत्र के एक गांव में पुलिस ने गजब की फुर्ती दिखाते हुए 22 साल के एक युवक की जान बचा ली। पुलिस, रोशनदान की दीवार तोड़कर कमरे में घुसी। कमरे में घुसते ही पुलिस ने गले में फंदा डाल चुके युवक को उतारा और बेड लिटा कर होश में लाने की कोशिश की। पुलिस ने युवक को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया। अंतत:उसकी जान बच गई। युवक ने घरेलू वजहों से आत्महत्या की कोशिश की थी। सूचना मिलते ही एक्टिव हुई संतकबीरनगर पुलिस के इस अच्छे काम की हर कोई तारीफ कर रहा है।
महुली के थाना प्रभारी रजनीश राय ने बताया कि शनिवार की रात लगभग 9:30 बजे महुली पुलिस को सूचना मिली कि काली जगदीशपुर चौकी क्षेत्र के एक गांव के 22 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों से घर के अंदर ही फांसी का फंदा लगा लिया है। परिजनों के शोर मचाने पर मौके पर आसपास के लोग जमा हो गए थे।
सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज अमित कुशवाहा, कांस्टेबल सनी यादव, कांस्टेबल सुदीप कुमार, कांस्टेबल राहुल कुमार मौके पर पहुंच गए। दरवाजा बंद होने की वजह से पुलिस ने रोशनदान की दीवार तोड़ दी। इसी रास्ते से पुलिस कमरे में घुसी। कमरे में घुसते ही पुलिसकर्मी ने पंखे से लटककर जान देने का प्रयास कर रहे युवक को नीचे उतारा और बेड पर लिटा दिया।
बेहोशी की हालत में आए युवक को पानी के छींटे डालकर होश में लाने का प्रयास किया गया। फिर 108 नंबर एबुलेंस की मदद से युवक को सीएचसी नाथनगर पहुंचाया। उपचार के बाद युवक की स्थिति में सुधार होने पर पूछताछ की गई तो पता चला कि पारिवारिक परेशानियों की वजह से उसने जान देने की कोशिश की। युवक को समझाया गया और दोबारा ऐसी हरकत न करने की हिदायत देकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस की सक्रियता की ग्रामीणों ने तारीफ की।