Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Deputy Governor of Yamanashi Province of Japan Kou Osoda met CM Yogi Adityanath

सीएम योगी से मिले जापान के यामानासी प्रांत के उप राज्यपाल, निवेश की संभावना तलाशने यूपी आएंगे ढाई सौ सीईओ

जापान के यामानासी प्रांत के उप राज्यपाल को-ओसादा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। योगी व यामानासी प्रांत के उप राज्यपाल को ओसादा के मध्य निवेश की संभावनाओं समेत चार बिंदुओं को लेकर चर्चा हुई।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, विशेष संवाददाता, लखनऊWed, 12 Feb 2025 08:13 PM
share Share
Follow Us on
सीएम योगी से मिले जापान के यामानासी प्रांत के उप राज्यपाल, निवेश की संभावना तलाशने यूपी आएंगे ढाई सौ सीईओ

जापान के यामानासी प्रांत के उप राज्यपाल को-ओसादा ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की। योगी व यामानासी प्रांत के उप राज्यपाल को ओसादा के मध्य उत्तर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं समेत चार बिंदुओं को लेकर चर्चा हुई। को-ओसादा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में निवेश की संभावना तलाशने जापान से करीब 250 सीईओ उत्तर प्रदेश आएंगे। सुदृढ़ कानून व्यवस्था, सुशासन के बलबूते आर्थिक प्रगति पर तेजी से बढ़ रहे उत्तर प्रदेश में जापान का प्रतिनिधिमंडल निवेश की संभावनाओं को देखेगा। इससे उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार में भी काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों को मजबूत करने के लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगे।

मुख्यमंत्री व उप राज्यपाल के मध्य हुई वार्ता में ग्रीन हाइड्रोजन पर विशेष रूप से चर्चा हुई। इसमें बताया गया कि ग्रीन हाइड्रोजन को लेकर उत्तर प्रदेश व यामानासी प्रीफेक्चर के मध्य समझौता होगा और यहां सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किया जाएगा। इसमें जापानी तकनीक का उपयोग होगा। अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन कराने पर भी चर्चा हुई, जिसमें दुनिया भर के हाइड्रोजन प्रौद्योगिकी व इसके उपयोग में रूचि रखने वाले प्रतिनिधि भी उपस्थिति रहेंगे। हरित हाइड्रोजन प्रौद्योगिकी में यामानासी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के छात्रों को औद्योगिक प्रौद्योगिकी का अध्ययन करने का अवसर प्रदान करेगा।

यूपी के बुद्धिस्ट सर्किट में जापान ने दिखाई रुचि

को-ओसादा ने बताया कि उत्तर प्रदेश पर्यटन के दृष्टि से असीमित संभावनाओं वाला राज्य है। यहां बौद्ध धर्म से जुड़े पर्यटन स्थलों पर जापानी पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए बुद्धिस्ट सर्किट की भूमिका काफी अहम है। जापान से अधिकांश श्रद्धालु व आमजन यहां बुद्धिस्ट सर्किट के अंतर्गत गौतमबुद्ध से जुड़ी जगहों (सारनाथ, कुशीनगर, श्रावस्ती आदि) पर आना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यामानासी प्रांत के लोगों को बुद्धिस्ट सर्किट आने के लिए प्रोत्साहित भी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:गाय को राष्ट्रमाता घोषित करो; अविमुक्तेश्वरानंद ने दिया 33 दिन का अल्टीमेटम
ये भी पढ़ें:पूर्व सांसद कादिर राणा की गिरफ्तारी पर लगा स्टे, जानें क्या है मामला
ये भी पढ़ें:बीफ विवाद के बाद एएमयू में नया बवाल, मुस्लिम छात्रों ने हिंदू युवक को पीटा

युवाओं को सिखाएंगे जापानी भाषा, देंगे छात्रवृत्ति

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व को-ओसादा के मध्य यूपी के युवाओं के लिए जापान व यामानासी प्रांत में रोजगार की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई। जापानी भाषा का ज्ञान व जिन ट्रेड्स की वहां आवश्यकता है, उसकी स्किल कराकर युवाओं को वहां भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि अध्ययन करने के लिए आने वाले छात्रों को यामानासी प्रीफेक्चर छात्रवृत्ति भी प्रदान करेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें