Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Deputy CM Brajesh Pathak takes action against cruelty to dead body before post mortem case registered police engaged

पोस्टमार्टम से पहले शव से दरिंदगी पर एक्शन में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

झांसी में पोस्टमार्टम हाउस पर शव के साथ दरिंदगी के मामले में यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एक्शन में आ गए हैं। ब्रजेश पाठक ने घटना के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए सीएमओ से दोनों लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इसके साथ ही झांसी के डीएम और एसएसपी को भी मामले में एक्शन के लिए आदेश दिया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 Jan 2025 09:43 PM
share Share
Follow Us on

झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज स्थित पोस्टमार्टम हाउस पर शव के साथ दरिंदगी के मामले में यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एक्शन में आ गए हैं। ब्रजेश पाठक ने घटना के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए सीएमओ से दोनों लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इसके साथ ही झांसी के डीएम और एसएसपी को भी मामले में एक्शन के लिए आदेश दिया है। ब्रजेश पाठक ने यह भी कहा कि वायरल वीडियो में दिख रहे दोनों व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी नहीं हैं। सरकार और स्वास्थ्य विभाग की छवि को धूमिल करने का यह कुत्सित प्रयास है। दोषियों के खिलाफ सख़्त कार्यवाही का भी भरोसा दिलाया है।

झांसी के मेडिकल कॉलेज स्थित पोस्टमार्टम हाउस में मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में दिख रहा है कि शव के पैर कपड़े से बांधकर उसे घसीटते हुए दो लोग पोस्टमार्टम के लिए ले जा रहे हैं। पुलिस ने भी वीडियो का संज्ञान लिया। सीओ सिटी रामवीर सिंह कहते हैं कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को संज्ञान लिया गया है। वीडियो कब का है, इस संबंध में छानबीन कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:यूपी में मानवता शर्मासार: पोस्टमार्टम के लिए ले गए शव को कपड़े से बांधकर घसीटा

इससे पूर्व भी एक शव को एंबुलेंस से उतारने की जगह उसे जमीन पर पटकने के मामले में एंबुलेंस मालिक पर कार्रवाई की गई है। वहीं, सीएमओ डॉ. सुधाकर पाण्डेय ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के संबंध में स्टॉफ से जानकारी ली गई है। सम्भवत: वीडियो दो से तीन साल पुराना बताया गया है।

उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम कराने की एक प्रक्रिया है। पोस्टमार्टम के लिए पुलिस व्यवस्था में शव को सीलबंद कर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया जाता है और पोस्टमार्टम के बाद शव को सीलबंद कर पुलिस के सुपुर्द किया जाता है। पोस्टमार्टम हाउस के बाहर क्या हो रहा है? यह पुलिस जांच का विषय है।

ये भी पढ़ें:अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का ऐलान, फिर अखिलेश और योगी होंगे आमने-सामने

वीडियो वायरल होने के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक तक भी मामला पहुंचा। मंगलवार को उन्होंने इस पर एक्शन लिया और इसके बारे में एक्स पर बताया। लिखा कि महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, झांसी स्थित पोस्टमार्टम हाउस में दो व्यक्तियों द्वारा शव के पैरों में कपड़ा बांधकर घसीटते हुए ले जाते हुए वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मेरे द्वारा दिये गए निर्देश के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, झाँसी द्वारा उक्त अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज करा दी गई है तथा जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय झांसी को उक्त के संबंध में आवश्यक कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित किया गया है। वायरल वीडियो में दिख रहे दोनों व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी नहीं है। सरकार व स्वास्थ्य विभाग की छवि को धूमिल करने हेतु यह कुत्सित प्रयास है। दोषियों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जायेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें