Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Humanity shamed jhansi body taken for postmortem was tied with cloth and dragged video goes viral

यूपी में मानवता शर्मासार: पोस्टमार्टम के लिए ले गए शव को कपड़े से बांधकर घसीटा, वीडियो वायरल

  • झांसी मेडिकल कॉलेज स्थित पोस्टमार्टम हाउस में मानवता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें शव के पैर कपड़े से बांधकर उसे घसीटते हुए दो लोग पोस्टमार्टम के लिए ले जा रहे हैं।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, झांसीMon, 6 Jan 2025 09:23 PM
share Share
Follow Us on

मेडिकल कॉलेज स्थित पोस्टमार्टम हाउस में मानवता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें शव के पैर कपड़े से बांधकर उसे घसीटते हुए दो लोग पोस्टमार्टम के लिए ले जा रहे हैं। पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए जांच करने की बात कही है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो इतना विभत्स है कि उसे दिखा नहीं सकते।

पोस्टमार्टम हाउस में शवों के रख-रखाव को लेकर कई बार फजीहत हो चुकी है। कभी चूहा शव की आंख नोंच लेता है तो कभी आवारा जानवर पैर और चेहरे को कुतर जाते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शव के पैर में कपड़ा बांध दो व्यक्ति उसे घसीटते हुए पोस्टमार्टम हाउस के अंदर ले जाते दिखाई दे रहे हैं। इस संबंध में सीओ सिटी रामवीर सिंह कहते हैं कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को संज्ञान लिया गया है। वीडियो कब का है, इस संबंध में छानबीन कर कार्रवाई की जाएगी। इससे पूर्व भी एक शव को एंबुलेंस से उतारने की जगह उसे जमीन पर पटकने के मामले में एंबुलेंस मालिक पर कार्रवाई की गई है।

वहीं, सीएमओ डॉ. सुधाकर पाण्डेय ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के संबंध में स्टॉफ से जानकारी ली गई है। सम्भवत: वीडियो दो से तीन साल पुराना बताया गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम कराने की एक प्रक्रिया है। पोस्टमार्टम के लिए पुलिस व्यवस्था में शव को सीलबंद कर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया जाता है और पोस्टमार्टम के बाद शव को सीलबंद कर पुलिस के सुपुर्द किया जाता है। पोस्टमार्टम हाउस के बाहर क्या हो रहा है? यह पुलिस जांच का विषय है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें