Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsUttar Pradesh Farmers Protest for Workers Rights and Pensions

विभिन्न मांगों को लेकर किसानों, मजदूरों का प्रदर्शन

Deoria News - उत्तर प्रदेश किसान सभा ने किसानों और मजदूरों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना दिया। उन्होंने प्रशासन को 16 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा, जिसमें वृद्ध किसानों को पेंशन, बिजली...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाWed, 26 March 2025 06:08 AM
share Share
Follow Us on
विभिन्न मांगों को लेकर किसानों, मजदूरों का प्रदर्शन

देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश किसान सभा ने किसानों, मजदूरों की विभिन्न समस्याओं, मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना, प्रदर्शन किया। उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित 16 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन प्रशासन को दिया।

मंगलवार को उत्तर प्रदेश किसान सभा के आनंद प्रकाश चौरसिया, जिला पंचायत सदस्य कलक्टर शर्मा, चक्रपाणि तिवारी, कमला यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। प्रशासन को दिये ज्ञापन में सभी वृद्ध किसानों, मजदूरों, दस्तकारों को 10 हजार मासिक पेंशन देने, स्वामीनाथ आयोग की रिपोर्ट को लागू करने, बिजली संशोधन कानून-2020 को वापस लेने, मजदूर विरोधी श्रम कानून को निरस्त करने, आउटसोर्सिंग को बंद करने, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को 26 हजार महीना देने, किसानों, श्रमिकों के लिए त्रण माफी योजना शुरू करने, अंधाधुंध भूमि अधिग्रहण पर रोक लगाने, सभी नौजवानों को रोजगार और नौकरी की गारंटी देने, मनरेगा का बजट बढ़ाने, बैतालपुर चीनी मिल को चालू करने तथा गौरी बाजार मिल के श्रमिकों, किसानों का बकाया भुगतान करने, किसानों मछली, मुर्गी, बकरी पालन को सस्ते दर पर कर्ज देने तथा आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग की। इसमें विकास दुबे, चन्द्रभान यादव, राम प्रकाश सिंह, रामजी चौहान, सदानंद सिंह, विजय कांत दुबे आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें