Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsRudrpur Chairman Presents 27 Crore Projects to Urban Development Minister AK Sharma

नगर विकास मंत्री से मिले चेयरमैन प्रतिनिधि, 25 करोड़ का दिए प्रस्ताव

Deoria News - रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर विकास मंत्री एके शर्मा से रुद्रपुर नगर पंचायत के चेयरमैन

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 17 Jan 2025 07:43 PM
share Share
Follow Us on

रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर विकास मंत्री एके शर्मा से रुद्रपुर नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि व भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छट्ठेलाल निगम ने लखनऊ में मुलाकत किए। इस दौरान उन्होंने 27 करोड़ की सात परियोजनाओं को सौंपा। जिसे नगर विकास मंत्री ने अगले बजट में शामिल करने का आश्वासन दिया है।

चेयरमैन प्रतिनिधि छट्ठेलाल निगम ने कहा कि रुद्रपुर नगर पंचायत में जनहित को देखते हुए कुछ महत्वपूर्ण कार्य कराया जाना बहुत ही आवश्यक है। नगर के बथुआ नदी के बथुआ रीवर फ्रंट व छठ घाट का सुन्दरीकरण, आदर्श चौराहा, सेमरौना चौराहा व पूर्वी बाइपास चौराहा सुन्दरीकरण, खजुहा चौराहा से गौरीबाजार मार्ग पर रुद्रपुर नगर की सीमा तक सड़क के चौड़ीकरण कार्य, सेमरौनरा चौराहा से आदर्श चौराहा तक रोड के चौड़ीकरण एवं बीच में डिवाइडर व पथ प्रकाश कराया जाना बहुत जरूरी है।

पौराणिक तीर्थ स्थली श्री दुग्धेश्वरनाथ मन्दिर के आगे और पीछे दोनों पोखरे का सुन्दरीकरण एवं फब्बारा लगाने का कार्य, श्री दुग्धेवरनाथ मन्दिर के पीछे से सहन कोट देवी मन्दिर तक पोल सहित लाइट लगवाने का कार्य, नगर में आरसीसी नाला निर्माण व सीसी रोड का निर्माण कराया जाना जनहित में बहुत आवश्यक है। जिसके लिए प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री एके शर्मा से मिलकर प्रस्ताव दिया गया है। जिस पर उन्होंने अगले बजट में सभी प्रस्तावों को लेने का आश्वासन उन्होंने दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें