Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़देवरियाPolice Arrest Five for Brutally Beating Couple Tied to Tree in Deoria

दंपति को पेड़ में बांधकर पीटने में पूर्व प्रधान समेत पांच भेजे गए जेल

सुरौली(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। दंपति को पेड़ में बांध कर पीटने वाले पांच आरोपियों

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 19 Sep 2024 12:59 PM
share Share

सुरौली(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। दंपति को पेड़ में बांध कर पीटने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट में चालान किया। न्यायालय ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में अभी छापेमारी कर रही है। मंदबुद्धि महिला और उसके पति को पीटने वालों की शिनाख्त पुलिस वायरल वीडियो की मदद से कर रही है।

सुरौली थाना क्षेत्र के उसरा बाजार के गुड्डू मद्धेशया की पत्नी संजू देवी की मानसिक हालत ठीक नहीं है। 13 सितंबर की रात वह अपने बगल के गांव परसा जंगल में घूमते हुए चली गई थी और एक घर के बाहर रखे साड़ी को पहन लिया था। किसी ने उसे ऐसा करते देख लिया। गांव का पूर्व प्रधान कमलेश यादव ने उसे मारापीटा और साड़ी उतरवा ली।

अगले दिन पूर्व प्रधान गुड्डू व उसकी पत्नी संजू को बहला फुसला कर अपने गांव परसा ले गया जहां उसे नीम के पेड़ में बांध कर मारने-पीटने के साथ ही लोहे के गर्म राड से दागा गया। किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही मामले ने तूल पकड़ लिया। पुलिस ने पिड़िता के ससुर उमाशंकर की तहरीर पर पूर्व प्रधान कमलेश यादव समेत अन्य पांच लोगों की गिरफ्तारी की।

पकड़े गए आरोपी कमलेश यादव पुत्र बुद्धू, प्रभुनाथ यादव पुत्र रामनरेश, धर्मेंद्र यादव पुत्र रामउग्रह, शेषनाथ यादव पुत्र इंद्रजीत यादव, दुल्लम यादव पुत्र स्व सूरज निवासीगण परसा जंगल थाना सुरौली को गंभीर धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायालय ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया।

पुलिस के डर से फरार हैं संदिग्ध

वायरल वीडियो के मामले में परसा जंगल व आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। वीडियो में दिखने वाले संदिग्ध गांव छोड़कर फरार हो गए हैं। पुलिस के खौफ से गांव में कोई मुंह खोलने को तैयार नहीं है। पुलिस ने अपने खुफिया तंत्र को सक्रिय कर दिया है। पुलिस संदिग्धों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। वीडियो के आधार पर सभी की पहचान की जा रही है। आरोपी पूर्व प्रधान का बेटा भी पुलिस की रडार पर है। इस घटना को लोगों ने मानवता का शर्मशार करने वाला करार दिया।

सुरौली थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला और उसके पति को पड़ोसी गांव में ले जाकर पेड़ में बांध कर मारने पीटने का मामला प्रकाश में आया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सभी को गुरुवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

संकल्प शर्मा, एसपी देवरिया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें