Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़देवरियाFarmers Demand Fair Compensation in Deoria for Land Acquisition Issues

किसानों ने डीएम से की उचित मुआवजे की मांग

देवरिया के किसानों ने उचित मुआवजे की मांग को लेकर जिलाधिकारी को 11 सूत्रीय ज्ञापन दिया। किसानों का आरोप है कि भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया बिना उनकी सहमति के शुरू की गई है, जिससे उनकी नाराजगी बढ़ी है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाWed, 18 Sep 2024 04:39 AM
share Share

देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया व नवलपुर-सलेमपुर बाईपास से प्रभावित किसानों को उचित व सही मुआवजा निर्धारण करने तथा अन्य समस्याओं के निराकरण को भारतीय किसान यूनियन, भूमि बचाओं संघर्ष समिति व किसान संघर्ष समिति सलेमपुर ने संयुक्त रूप से जिलाधिकारी को 11 सूत्रीय ज्ञापन दिया। इसमें कहा है कि उक्त दोनों एनएच के भूमि अधिग्रहण को बिना किसानों को विश्वास में लिये प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है, इससे किसानों में आक्रोश है। ज्ञापन में सर्किल एवं बाजार रेट से चार गुना मुआवजा देने, मुआवजे में 67 फीसदी की कटौती नहीं करने, एक गाटे में प्रत्येक अंश धारक को उनके हिस्से के प्रमाण पत्र के अनुसार मुआवजा निर्धारत करने, अर्धनगरीय व नगरीय क्षेत्र को ग्रामीण मानते हुए चार गुना मुआवजा देने, नवलपुर-सलेमपुर बाईपास में सामान्य व विशिष्ट गांव का विभेद न करते हुए सभी को एक समान मानते हुए मुआवजा देने, दोनों बाईपास में आने वाले भूमि का मौके पर भौतिक सत्यापन करने, सड़क, चकरोड, चकनाली व स्टेट हाइवे आदि के किनारे एवं आवास, बाउंड्री व अन्य निर्माण का सर्किल रेट से चार गुना मुआवजा देने, वर्ष 2023 के सर्किल रेट के अनुसार मुआवजा निर्धारित करने, उक्त मांगों पर जब तक कोई अंतिम निर्णय नहीं हो जाता है मुआवजा वितरण व अधिग्रहण की कार्यवाही पर रोक लगाने मांग की। जिला प्रशासन द्वारा 22 सितंबर तक कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लेने पर 23 सितंबर को जिलाधिकारी कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में किसान पंचायत की जायेगी। ज्ञापन देने वालों में विनय सिंह सैथवार, गिरीश नारायण शाही, अजीत कुमार त्रिपाठी, प्रेमचंद यादव, सुग्रीम मिश्र, चन्द्रदेव सिंहि, संतीश कुमार, अजय कुमार सिंह, कलेक्टर शर्मा, डा. राजेश कुमार मिश्र, राजनाथ यादव शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें