जिले के 20 हजार कर्मचारियों को 30 अक्टूबर तक मिल जाएगा वेतन
Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। जिले में दीवाली से पहले जिले के करीब 20 हजार सरकारी कर्मचारियों को वेतन मिल जाएगा। 30 अक्टूबर तक उनके खाते में वेतन भेजने की
देवरिया, निज संवाददाता। जिले में दीवाली से पहले जिले के करीब 20 हजार सरकारी कर्मचारियों को वेतन मिल जाएगा। 30 अक्टूबर तक उनके खाते में वेतन भेजने की तैयारी में विभाग के साथ ही कोषागार कार्यालय जुटा हुआ है। दीपावली त्योहार के मद्देनजर शासन ने सभी विभागों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों के वेतन भुगतान का निर्देश दिया है।
वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा सभी विभागों से कार्यालय में समय से वेतन बिल प्रस्तुत करने को कहा है जिससे कि वेतन कर्मचारियों के खातों में भेजा जा सके। शासन के निर्देश पर दीपावली से पहले कर्मचारियों के वेतन देने के लिए वरिष्ठ कोषाधिकारी ने सभी विभागों के आहरण वितरण अधिकारियों को 26 अक्टूबर तक हर हाल में वेतन बिल कार्यालय में प्रस्तुत करने को कहा है जिससे कि समय से उनका वेतन खाते में भेजा जा सके।
उन्होंने सभी विभागों के आहरण वितरण अधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि दीपावली पर्व के चलते 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक दीपावली व भैया दूज पर होने वाले सार्वजनिक अवकाश के दृष्टिगत आवश्यक है कि अधिकारियों कर्मचारियों के समयबद्ध मासिक वेतन भुगतान हेतु संबंधित देयक 26 अक्टूबर तक कोषागार में अवश्य प्रस्तुत कर दिए जाएं।
जिससे कि आगामी दो दिवसों के अंतर्गत बिलों का पारण सुनिश्चित करते हुए भुगतान की कार्रवाई निश्चित समय के अंतर्गत पूर्ण की जा सके। उधर वरिष्ठ कोषाधिकारी का पत्र विभागों में पहुंचने के बाद सभी विभागों में आहरण वितरण अधिकारियों के निर्देश पर 26 अक्टूबर तक कोषाधिकारी कार्यालय में बिल प्रस्तुत करने के लिए बिल बनाने का काम तेजी से चल रहा है। जिससे कि 30 अक्टूबर तक कर्मचारियों का वेतन भुगतान हो सके।
22 हजार पेंशनरों की भी होगी बल्ले-बल्ले
जिले में विभिन्न विभागों के करीब 22 हजार पेंशनर हैं। जिन्हें कोषाधिकारी कार्यालय से पेंशन मिलती है। दीवाली पर इनकी भी बल्ले बल्ले होगी। दीवाली से पूर्व 30 अक्टूबर तक पेंशनरों के भी खाते में पेंशन भेज दी जाएगी। जिससे इनकी भी दीवाली धूम धाम से मनेगी।
दीवाली से पूर्व सभी कर्मचारियों व पेंशनरों को वेतन व पेंशन देने का शासन से निर्देश मिला है। निर्देश के क्रम में सभी विभागों के आहरण वितरण अधिकारियों को पत्र लिखकर 26 तक वेतन बिल कार्यालय में प्रस्तुत करने को कहा है जिससे कि 30 अक्टूबर तक कर्मचारियों के खाते में वेतन भेजा जा सके।
-अतुल कुमार पांडेय, वरिष्ठ कोषाधिकारी, कोषागार।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।