Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़देवरियाDeoria Man Cheats Youths of 15 Lakh on Pretext of Railway Jobs

नौकरी के नाम पर ठगी, पुलिस ने दिखाया जमीन के लिए लेन देन

देवरिया, निज संवाददाता। रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति ने एक

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 13 Aug 2024 01:47 PM
share Share

देवरिया, निज संवाददाता। रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति ने एक दर्जन युवकों से 15 लाख रूपये की ठगी की है। इसकी आईजीआरएस पर शिकायत करने पर पुलिस ने दो अलग-अलग रिपोर्ट लगायी है। एक में नौकरी के नाम पर ठगी करने तथा दूसरे में जमीन की खरीद बिक्री में पैसे का लेन-देन दिखाया है।

शहर के देवरिया खास निवासी एक शातिर व्यक्ति ने रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी दिलाने को मनीष प्रसाद पुत्र हरीलाल, हरीश पुत्र हरीलाल प्रसाद, रामरेखा कुशवाहा, रणविजय चौधरी निवासी लद्दू परसिया, थाना सुरौली एवं संगम कुमार पुत्र बृज बिहारी प्रसाद, भजौली कला, थाना विजयीपुर, जिला गोपालगंज से अपने खाते में 14 लाख 40 हजार रूपया लिया। उसने उक्त युवकों को फर्जी रेलवे का नियुक्त पत्र भी दे दिया। इसका खुलासा होने पर युवकों ने उससे संपर्क किया तो वह पैसा लौटाने में आनाकानी करने लगा।

पीड़ित युवकों ने कुछ माह पहले सदर कोतवाली पहुंच इसकी शिकायत की। लेकिन पुलिस द्वारा इसमें कोई कार्यवाही नहीं की गयी। इसके बाद मनीष प्रसाद ने आईजीआरएस पर शिकायत कर दी। इसकी जांच उप निरीक्षक अजहर अब्बास ने किया। उन्होंने 5 जनवरी-24 को शिकायत निस्तारण रिपोर्ट में उक्त युवकों द्वारा खाते में 14 लाख 40 हजार रूपया भेजने का उल्लेख किया है। इसमें कहा है कि पैसा लेने वाला मनीष, हरीश व संगम को 25-25 हजार रूपया वापस कर दिया है।

शेष रकम वापस करने का आश्वासन दिया है। मनीष प्रसाद के आईजीआरएस पर किये दूसरी शिकायत के निस्तारसा में जांच अधिकारी ने चौकाने वाला रिपोर्ट लगाया है। 10 अगस्त को निस्तारण रिपोर्ट में सदर कोतवाली के उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह ने लिखा है कि शिकायत कर्ता व विपक्षी के बीच जमीन क्रय विक्रय को लेकर रूपये का लेन-देन का विवाद है, किसी कारण वश जमीन का क्रय-विक्रय नहीं होने के कारण रूपया वापस करने का मामला प्रकाश में आया है।

विपक्षी ने कुछ पैसा वापस किया है और शेष पैसा अगस्त में वापस करने का आश्वासन दिया है। एक ही मामले में दो रिपोर्ट लगाने से पीड़ित हैरान हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें