Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़देवरियाContracted Bus Catches Fire in Barhaj Emergency Exit Fails to Open

शार्ट सर्किट से बस में लगी आग, मची अफरा-तफरी

- एक यात्री झुलसा, पहुंचाया गया अस्पताल रामजानकी मार्ग पर बरहज थाना क्षेत्र के बेलडॉड़ के निकट शनिवार को दिन में 12 बजे यात्रियों से भरी अनुबंधित बस मे

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 17 Aug 2024 09:03 PM
share Share

बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। रामजानकी मार्ग पर बरहज थाना क्षेत्र के बेलडॉड़ के निकट शनिवार को दिन में 12 बजे यात्रियों से भरी अनुबंधित बस में आग लग गई। यात्रियों और बस स्टाफ के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। इसमें एक यात्री भी झुलस गया, जिसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेज दिया गया। देवरिया डिपो की अनुबंधित बस नम्बर यूपी 52 टी 0039 बरहज से दोहरीघाट जा रही थी। अभी वह बेलडॉड़ के निकट पहुंची थी कि उसमें धुंआ उठने लगा। यात्री कुछ समझते तब तक लपटें उठने लगी। आग लगने पर बस में अफरातफरी मच गई। किसी तरह यात्री बस से नीचे उतरे। इसी बीच एक यात्री झुलस गया। चालक और परिचालक बस वहीं खड़ी कर यात्री को इलाज के लिए लेकर अस्पताल चले गए।

नहीं खुला खुला इमरजेंसी गेट

बसों में आपात स्थिति के लिए आपातकालीन द्वार होता है। बस में आग लगने पर यात्री उतरने के लिए इमरजेंसी गेट खोलने लगे, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी वह नहीं खुला। किसी तरह लोग मेन गेट से उतरे। यह तो सहयोग ठीक रहा कि आग फैली नही। अन्यथा कई लोगों की जान मुश्किल में फंस जाती।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें