दीवार गिराओ $$$ नहीं अभी यहीं पटक कर मारेंगे, फावड़ा हाथ में लिए गाली देते तहसीलदार का वीडियो वायरल
मुरादाबाद के तहसीलदार सुदीप त्यागी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तहसीदार एक दीवार को खुद फावड़ा लेकर गिरा रहे हैं। इसके साथ ही वहां मौजूद एक व्यक्ति को गालियां देते हुए पटककर मारने की बात भी कह रहे हैं। मामला बिलारी तहसील इलाके का है।
मुरादाबाद के तहसीलदार सुदीप त्यागी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तहसीदार एक दीवार को खुद फावड़ा लेकर गिरा रहे हैं। इसके साथ ही वहां मौजूद एक व्यक्ति को गालियां देते हुए पटककर मारने की बात भी कह रहे हैं। मामला बिलारी तहसील इलाके का है। इसमें तहसीलदार एक शत्रु संपत्ति पर हुए अवैध कब्जे को गिराने टीम के साथ पहुंचे हुए हैं। जेसीबी की जगह कर्मचारियों के साथ खुद भी दीवार गिराने लगते हैं। मामला रविवार का है।
बताया जाता है कि सैयद जहूर पट्टी के गाटा संख्या 80 पर अवैध निर्माण किया जा रहा था जो अभिलेखों में शत्रु संपत्ति दर्ज है। शत्रु संपत्ति की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर लेखपाल की सूचना एसडीएम ने तहसीलदार सुदीप त्यागी को टीम के साथ भेजा था। तहसीलदार ने जेसीबी के अभाव में खुद ही फावड़ा उठा लिया और अन्य कर्मचारियों के साथ दीवार गिराने लगे। इस दौरान अवैध कब्जा करने वाला भी मौजूद था।
वीडियो में दिख रहा है कि जिंस और जैकेट पहने तहसीलदार खुद ही अन्य कर्मचारियों के साथ फावड़ा से दीवार गिरा रहे हैं। दो तीन फावड़ा चलाने के बाद वह पीछे मुड़ते हैं और वहां खड़े अवैध कब्जा करने के आरोपी व्यक्ति को गाली देते हुए कहते हैं कि गिराओ नहीं तो यहीं पर अभी पटककर मारेंगे। उससे कहते हैं कि जैसे हम मार रहे हैं, उसी तरह तुम भी मारो। इसके बाद वह खुद फावड़ा नहीं लेता तो तहसीदार अन्य कर्मचारियों के साथ दीवार को हाथ से ढकेलकर गिराने की कोशिश करते हैं।
इसके बाद कहते हैं कि इसका सारा सामान जब्त करो और जेल भेजो। वीडियो में तहसीलदार दिखाते हैं कि दीवार गिराने और फावड़ा खुद चलाने से किस तरह उनका हाथ गंदा हो गया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बिलारी के एसडीएम विनय कुमार का कहना है कि जैतपुर पट्टी गांव में शत्रु संपत्ति पर अवैध कब्जे की शिकायत मिली थी। इस पर तहसीलदार को खुद मौके पर जाकर जांच करने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। तहसीलदार ने जांच की तो सामने आया कि एक व्यक्ति द्वारा शत्रु सम्पत्ति पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। तहसीलदार ने जब उस व्यक्ति से अपना अवैध निर्माण हटाने को कहा तो उसने अवैध निर्माण नहीं हटाया। इसके बाद तहसीलदार ने खुद ही अपनी टीम की मदद से अवैध निर्माण को ध्वस्त किया।