जीएसटी टीम से भिड़े दंपति, अफसरों के सामने महिला ने फाड़े कपड़े, भागकर थाने पहुंचे असिस्टेंट कमिश्नर
- झांसी-शिवपुरी हाईवे पर चेकिंग कर रही जीएसटी टीम को परचून के सामान से भरा ट्रक पकड़ना भारी पड़ गया। कार्रवाई के बाद ट्रक लेकर कार्यालय लौटते समय जीएसटी टीम को कार सवार दंपति ने पीछा कर रोक लिया।
झांसी-शिवपुरी हाईवे पर चेकिंग कर रही जीएसटी टीम को परचून के सामान से भरा ट्रक पकड़ना भारी पड़ गया। कार्रवाई के बाद ट्रक लेकर कार्यालय लौटते समय जीएसटी टीम को कार सवार दंपति ने पीछा कर रोक लिया। ट्रक छोड़ने का दबाव बनाया। इतना ही नहीं जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर की कार के सामने महिला ने अपने कपड़े फाड़ डाले। किसी तरह मौके से भागे असिस्टेंट कमिश्नर सीधे थाने पहुंचे और दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
जीएसटी सचल दल प्रभारी असिस्टेंट कमिश्नर विनोद मिश्रा टीम के साथ बुधवार को हाईवे पर चेकिंग कर रहे थे। इस बीच झांसी से करेरा की तरफ जा रहा ट्रक रोका, जिसमें परचून का सामान था। चालक से माल संबंधी प्रपत्र मांगे, पर जांच में अधिक माल मिला। इस पर ट्रक पकड़कर रक्सा कार्यालय ले जा रहे थे। इस दौरान पीछा कर रहे कार सवार दंपति ने ओवरटेक कर सचल दल की गाड़ी को रोक ली। सचल दल प्रभारी के अनुसार कार सवारों ने धमकाते हुए ट्रक छोड़ने का दबाव बनाया।
उन्होंने अनहोनी से बचने के लिए कार का शीशा चढ़ा लिया तो महिला ने गाड़ी का गेट खोलने की कोशिश की और नाकाम होने पर अपने कपड़े फाड़कर फंसाने की धमकी दी। सचलदल प्रभारी के अनुसार वह किसी तरह भागकर रक्सा थाने पहुंचे तो कार सवार दंपति भी पीछा करते हुए थाने पहुंच गए। पुलिस की पूछताछ में कार सवार ने अपना नाम बल्लू बताया है। पुलिस असिस्टेंड कमिश्नर की तहरीर पर कार दंपति के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच कर रही है।