साइबर ठगों ने महाकुंभ 2025 के नाम पर बिछाया ऑनलाइन जाल, बना दी फर्जी वेबसाइट
- व्यवस्था के नाम पर टेंट बुकिंग आदि के लिए आकर्षक प्रलोभन देकर ऑनलाइन रुपये जमा कराने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। कुछ तीर्थयात्रियों को गुमराह कर ऑनलाइन पैसा भी जमा करा लिया गया है। जैसा कि व्हाट्सएप पर प्राप्त पेपर कटिंग और ट्रांजेक्शन डिटेल से स्पष्ट है।
Mahakumbh 2025: विश्वस्तरीय महाकुंभ को लेकर शासन-प्रशासन तैयारी में जुटा है। श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसका भी ध्यान रखा जा रहा है। वहीं, साइबर शातिर श्रद्धालुओं को ठगने के लिए अभी से तैयार बैठे हैं। महाकुंभ के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर श्रद्धालुओं को सुविधाओं के नाम पर शातिर ठग रहे हैं। उन्होंने फर्जी हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। इसका पता चलने पर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने निरीक्षक मुहम्मद आलमगीर की तहरीर पर केस दर्ज किया है।
साइबर क्राइम थाने में तैनात निरीक्षक मुहम्मद आलमगीर ने तहरीर दी है कि थाने के सीयूजी मोबाइल नंबर 7839876652 के व्हाट्सएप पर उचित वैधानिक कार्रवाई के लिए अधिकारियों के माध्यम से प्राप्त लिंक https://www. kumbhcottagebooking.com को खोलकर कर सोमवार को देखा गया तो पता चला कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कॉटेज में टेंट आदि बुकिंग संबंधी फर्जी वेबसाइटें www.kumbhcottagebooking.com व reservation@kumbhcottagebooking.com बनाकर तथा हेल्पलाइन मोबाइल नंबर- 919883453540 व फोन नंबर- (1800) 270-5580 देकर तीर्थयात्रियों को गुमराह किया जा रहा है।
साथ ही व्यवस्था के नाम पर टेंट बुकिंग आदि के लिए आकर्षक प्रलोभन देकर ऑनलाइन रुपये जमा कराने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। इतना ही नहीं कुछ तीर्थयात्रियों को गुमराह कर ऑनलाइन पैसा भी जमा करा लिया गया है। जैसा कि व्हाट्सएप पर प्राप्त पेपर कटिंग और ट्रांजेक्शन डिटेल से स्पष्ट है। साइबर क्राइम थाने की पुलिस केस दर्ज कर छानबीन कर रही है।