Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़cyber thugs created fake Instagram ID in the name of UP DGP and demanded money via QR code

साइबर ठगों का गजब करनामा, यूपी DGP के नाम से बना दी फर्जी इंस्टाग्राम ID, क्यूआर कोड के जरिए मांगे पैसे

यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम का दुरुपयोग कर साइबर ठगों ने इंस्टाग्राम पर आईडी बनाई। जयपुर गैस टैंकर हादसे को आधार बना कर क्यूआर कोड भेज कर रुपये भी मांगे गए हैं। एक यूट्यूब चैनल भी तैयार किया गया है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, संवाददाता, लखनऊTue, 31 Dec 2024 09:16 PM
share Share
Follow Us on

साइबर जालसाजों को किसी का डर नहीं है। अब यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम का दुरुपयोग कर साइबर ठगों ने इंस्टाग्राम पर आईडी बनाई। जयपुर गैस टैंकर हादसे को आधार बना कर क्यूआर कोड भेज कर रुपये मांगे गए। एक यूट्यूब चैनल भी तैयार किया गया है। डीजीपी के नाम से फर्जीवाड़ा कर रुपये वसूले जाने का पता चलने पर साइबर क्राइम थाने में दरोगा ने मुकदमा दर्ज कराया है।

दरोगा गुलाम हुसैन के मुताबिक डीजीपी के नाम से prashantk_dgp.up नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई है। इसमें डीजीपी प्रशांत कुमार की फोटो का प्रयोग किया गया है। वहीं, फर्जी यू-ट्यूब चैनल Prashant Kumar IPS (@Prashantk DGPup) के नाम से चलाया जा रहा है। जिसमें जयपुर में गैस टैंकर धमाके से हुए हादसे में 20 लोगों की मौत होने का जिक्र किया गया है। इसी को आधार बना कर क्यूआर कोड अपलोड कर रुपये भेजने की अपील की गई है। डीजीपी के नाम का दुरुपयोग कर फर्जीवाड़ा किए जाने की जानकारी मिलने पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की गई है।

ये भी पढ़ें:ओवैसी के दावे में कितना दम? संभल डीएम ने बताया किसकी भूमि पर बन रही पुलिस चौकी
ये भी पढ़ें:न्यू ईयर इव पर हुड़दंग पड़ेगा भारी, यूपी डीजीपी ने जारी किए अफसरों को निर्देश

आईपी एड्रेस खंगालने में जुटी साइबर क्राइम टीम

दरोगा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज होने के साथ ही साइबर क्राइम टीम पड़ताल में जुट गई। जिस डिवाइस का इस्तेमाल कर इंस्टाग्राम आईडी बनाई गई है। उसे ट्रैक करने का प्रयास किया जा रहा है। अंदेशा है कि इंस्टाग्राम आईडी के साथ ही यूट्यूब चैनल भी एक ही डिवाइस से बनाई गई है। ऐसे सर्विस प्रोवाइडर से आईपी एड्रेस ट्रैक करने की कोशिश साइबर क्राइम टीम करेगी। आईपी एड्रेस का पता चलने के बाद ही आरोपी की लोकेशन भी ट्रैक हो सकेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें