Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CSA University Kanpur to train students and farmers to market agri products with AI help

AI की मदद से फसल, सब्जी, फूल वगैरह की मार्केटिंग सिखाएगा कानपुर का विश्वविद्यालय

  • कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि और प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं और किसानों को एआई की मदद से कृषि उत्पादों की मार्केटिंग के गुर सिखाए जाएंगे।

Ritesh Verma हिन्दुस्तान टीम, प्रमुख संवाददाता, कानपुरWed, 5 March 2025 02:45 PM
share Share
Follow Us on
AI की मदद से फसल, सब्जी, फूल वगैरह की मार्केटिंग सिखाएगा कानपुर का विश्वविद्यालय

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (CAS) अब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) से कृषि विपणन (एग्रीकल्चर मार्केटिंग) और ट्रेडिंग सिखाएगा। यूनिवर्सिटी जल्द ही इसके लिए एक सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम शुरू कर रही है। पहले चरण में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण में बाहरी विश्वविद्यालयों और इच्छुक किसानों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा। इस समय पूरी दुनिया में कृषि क्षेत्र में एआई का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है। इस क्षेत्र में करियर संवारने का अच्छा विकल्प है। किसानों की उपजाई फसल, सब्जी और फूल की मार्केटिंग का दायरा इससे बढ़ेगा जिससे मुनाफा भी जुड़ा है।

विश्वविद्यालय में कृषि से जुड़े विभिन्न कोर्स संचालित है। अब विवि के छात्र-छात्राओं के साथ कृषि क्षेत्र से जुड़े किसानों और युवाओं को भी आत्मनिर्भर बनाने की तैयारी चल रही है। विवि के बीज एवं प्रक्षेत्र निदेशक डॉक्टर विजय यादव ने बताया कि विवि प्रशासन ने जनसंचार संस्थान जिम्सी के साथ एक समझौता किया है। इस समझौते के तहत विवि एक सर्टिफिकेट कोर्स शुरू कर रहा है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा। साथ ही यह भी बताया जाएगा कि एआई की मदद से कैसे कृषि विपणन और ट्रेडिंग को बढ़ाया जा सकता है।

किसानों की चंडीगढ़ में नो-एंट्री, भगवंत मान सरकार की दिल्ली जैसी तैयारी; सीमाएं लगभग सील

उन्होंने बताया कि एआई की मदद से किसान और नौजवान घर बैठे अपनी फसलों की मार्केटिंग दूर-दराज के इलाकों के साथ देश के कोने-कोने तक कर सकेंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह ने बताया कि एआई की मदद से अंतर्राष्ट्रीय कृषि विपणन और ट्रेडिंग को लेकर सर्टिफिकेट कोर्स और विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस कोर्स की मदद से लोग अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कृषि उत्पादों की मार्केटिंग के गुर सीख सकेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें