Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Criminals are punished or pardoned based on their caste Akhilesh cornered government over death youth due to police beat

जाति देखकर अपराधियों को दी जाती है सजा या माफी, खीरी की घटना पर अखिलेश ने सरकार को घेरा

  • लखीमपुर खीरी में पुलिस की पिटाई से हुई युवक की मौत पर प्रमुख अखिलेश ने सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा, भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को जंगलराज में बदल दिया है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊ, विशेष संवाददाताSun, 15 Sep 2024 02:46 PM
share Share

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर यूपी सरकार को घेरा है। लखीमपुर खीरी में पुलिस की पिटाई से हुई युवक की मौत पर अखिलेश ने सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा, भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को जंगलराज में बदल दिया है। जाति देखकर अपराधियों को सजा या माफी दी जाती है। पुलिस जनता की सुरक्षा करने के बजाय उल्टे उन्हें प्रताड़ित कर रही है। लोगों की जान ले रही है। झूठे मुकदमे में निर्दोषों को फंसाया जा रहा है।

अखिलेश ने रविवार को जारी बयान में कहा कि पुलिस असली अपराधियों को पकड़ कर उनके खिलाफ कार्रवाई के बजाय कहीं गरीब और निरीह लोगों का फर्जी एनकाउंटर करती है तो कहीं हिरासत में ही पीट-पीटकर मार देती है। भाजपा सरकार में पुलिस द्वारा लखीमपुर खीरी जिले के फरदान थाना क्षेत्र में पुलिस पिटाई से एक और दलित युवक की मौत हो गई है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार पीडीए के साथ अन्याय, अत्याचार कर रही है। इस सरकार में दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यक समाज के नौजवानों के खिलाफ पुलिस का अत्याचार नहीं बंद हो रहा है। 

अयोध्या में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार एक युवती का जो वीडियो सामने आया है, उससे प्रदेश में बढ़ रहे महिला उत्पीड़न और अत्याचार का मूल कारण सामने आ गया है। कुछ असंवेदनशील पुलिस कर्मियों की वजह से पीड़िता को रिपोर्ट लिखवाने के लिए कितना अधिक प्रताड़ित होना पड़ा। रिपोर्ट लिखने की जटिलता के कारण कितने अपराध दर्ज नहीं हो पाते जिससे अपराधियों के हौसले बुलन्द हो जाते हैं। महिला अपराध और कानून-व्यवस्था पर क्या यही जीरों टॉलरेंस है। सरकार बताए की उसका एंटी रोमियो स्क्वायड कहां लुप्त हो गया?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें