Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़cricketer Rishabh Pant who saved his life of consumed poison with his girl friend girl died young man condition critical

क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान बचाने वाले ने प्रेमिका के साथ खाया जहर, युवती की मौत, युवक की हालत गंभीर

क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान बचाने वाले युवक रजत ने प्रेमिका के साथ शादी नहीं होने के कारण आत्मघाती कदम उठा लिया है। उनसे प्रेमिका के साथ मिलकर जहर खा लिया। प्रेमिका की मौत हो गई है। युवक की हालत गंभीर है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, पुरकाजी, (मुजफ्फरनगर) संवाददाताTue, 11 Feb 2025 10:00 PM
share Share
Follow Us on
क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान बचाने वाले ने प्रेमिका के साथ खाया जहर, युवती की मौत, युवक की हालत गंभीर

क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार हादसे के बाद उनकी जान बचाने वाले युवक ने अपनी प्रेमिका के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। खेत बदहवास पड़े प्रेमी युगल को लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। वहां युवती की मौत हो गई। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन परिवार वाले तैयार नहीं थे। दोनों की कहीं और सगाई की तैयारी चल रही थी। इसी को लेकर दोनों ने आत्मघाती कदम उठा लिया।

गांव शकरपुर के मजरा बुच्चा बस्ती निवासी रजत पुत्र सुशील 25 वर्ष व गांव की 21 वर्षीय मनु पुत्री संतराम के बीच पिछले पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के परिजनों ने उनकी शादी करने से इंकार कर दिया था। परिजनों ने दोनों की अलग-अलग जगह सगाई कर दी थी। थाना प्रभारी जयवीर सिंह का कहना कि गत नौ फरवरी की शाम दोनों अपने-अपने घर से आ गए और खेत में पहुंचकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। दोनों के बदहवास खेत पर पड़े होने की सूचना मिलते ही उनके परिजन मौके पर पहुंचे और उत्तराखंड के झबरेडा के नर्सिंग होम में भर्ती कराया।

ये भी पढ़ें:यूपी में कल छुट्टी, योगी सरकार ने रविदास जयंती पर किया सार्वजनिक अवकाश का ऐलान

मंगलवार को उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई, जबकि युवक का उपचार अभी चल रहा है। युवती की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। युवती के परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि दो दिन पूर्व युवक उनकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसे जहरीला पदार्थ खिला दिया। युवती की मां कमलेश ने रजत व अन्य के खिलाफ थाने पर तहरीर दी है। थाना प्रभारी जयवीर सिंह का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। युवती की मां ने युवक पर जहर देने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ: महाजाम से ट्रेनों पर दबाव, गेट बंद था तो एसी कोच का शीशा तोड़कर घुस

क्रिकेटर ऋषभ पंत का मददगार बना था रजत

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार 30 दिसंबर 2022 पुरकाजी के नजदीक उत्तराखंड सीमा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। इसमें रजत व उसके साथी निशु ग्राम बुच्चा बस्ती थाना पुरकाजी ने ऋषभ पंत को दुर्घटना में घायल होने पर कार से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचने में मदद की थी, जिससे भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने रजत व निशु को दो माह पहले दोनों को स्कूटी तोहफे में दी थी। उस समय रजत चर्चा में आया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें