Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Court issued NBW against inspector for not appearing for testimony in the case related to Azam Khan

सपा नेता आजम खां से जुड़े केस में गवाही पर नहीं आए इंस्पेक्टर, कोर्ट ने जारी किया गैर जमातनी वारंट

  • आजम खां से जुड़े डूंगरपुर केस में संभल में तैनात इंस्पेक्टर रामवीर सिंह और अजय कुमार गवाही के लिए गुरुवार को कोर्ट में पेश नहीं हुए। जिस पर अदालत ने दोनों निरीक्षकों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए हैं। अब इस मामले में 28 जनवरी को सुनवाई होगी।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 Jan 2025 08:18 PM
share Share
Follow Us on
सपा नेता आजम खां से जुड़े केस में गवाही पर नहीं आए इंस्पेक्टर, कोर्ट ने जारी किया गैर जमातनी वारंट

आजम खां से जुड़े डूंगरपुर केस में संभल में तैनात इंस्पेक्टर रामवीर सिंह और अजय कुमार गवाही के लिए गुरुवार को कोर्ट में पेश नहीं हुए। जिस पर अदालत ने दोनों निरीक्षकों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए हैं। केस में अगली सुनवाई 28 जनवरी को होगी।

सपा सरकार में गंज कोतवाली क्षेत्र के डूंगरपुर में बस्ती खाली कराई गई थी। आरोप है कि तत्कालीन कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां के इशारे पर कुछ पुलिस वालों, सपा के ठेकेदार और आजम के समर्थकों ने जबरन घरों को खाली कराया। विरोध करने पर लोगों से मारपीट की और घरों में तोड़फोड़ करते हुए लूटपाट को भी अंजाम दिया गया। गंज कोतवाली के इस चर्चित प्रकरण की सुनवाई एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में चल रही है। जिसमें गुरुवार को संभल में तैनात इंस्पेक्टर रामवीर सिंह और अजय कुमार की गवाही होनी थी।

सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सीमा राणा ने बताया कि संभल में तैनात इंस्पेक्टर रामवीर सिंह और संभल के जुनाबाई में तैनात अजय कुमार गुरुवार को कोर्ट में पेश नहीं हुए। जिस पर अदालत ने दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए हैं। इस केस की अगली सुनवाई 28 जनवरी को होगी।

ये भी पढ़ें:तांत्रिक के वश में पति, ससुराल वालों के साथ मिलकर मांगा 20 लाख दहेज
ये भी पढ़ें:कानपुर में एंजाइना समझकर अस्पताल पहुंच रहे लोग, 1600 से अधिक निकले पथरी के मरीज

धमकाने के मामले में वादी के बयान दर्ज

सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां के खिलाफ गवाह को धमकाने के आरोप में दर्ज केस में वादी नन्हें की कोर्ट में गवाही हुई। एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में गुरुवार को इस केस की सुनवाई थी। एडीजीसी सीमा राणा ने बताया कि वादी नन्हें कोर्ट में पेश हुआ, जिसका बयान दर्ज किया गया। इस केस में शुक्रवार को भी सुनवाई जारी रहेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें