Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़country needs Rahul Gandhi Congress should get serious 2025 big statement by BJP Brij Bhushan Sharan Singh

'देश को राहुल गांधी की जरूरत, 2025 में...', भाजपा के बृजभूषण शरण सिंह का कांग्रेस पर बड़ा बयान

  • गोंडा के कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राहुल गांधी और कांग्रेस को लेकर बड़ा दिया है। बृजभूषण शरण ने देश को राहुल गांधी की जरूरत बताया। साथ ही राहुल और कांग्रेस को 2025 में सीरियस होने की नसीहत भी दी।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, गोंडाThu, 2 Jan 2025 05:54 PM
share Share
Follow Us on

गोंडा के कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राहुल गांधी और कांग्रेस को लेकर बड़ा दिया है। बृजभूषण शरण ने देश को राहुल गांधी की जरूरत बताया। साथ ही राहुल और कांग्रेस को 2025 में सीरियस होने की नसीहत भी दी। बोले-इनको अब बचकानी हरकतें छोड़ देनी चाहिए। गोंडा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व सांसद बृजभूषण ने कहा, भगवान करे, कांग्रेस और राहुल गांधी 2025 में सीरियस हो जाएं, देश को उनकी जरूरत है।

आजतक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक विवाद पर बृजभूषण सिंह ने कांग्रेस पर तंज कसा। उन्होंने कहा, कांग्रेस नरसिंह राव के अपमान को भूल गई है। उन्होंने कहा, कांग्रेस ने पूर्व पीएम राव के शव को अपने ऑफिस तक में नहीं ले जाने दिया था। ये चाहते थे कि उनके परिवार के अलावा किसी और की समाधि दिल्ली में न बनाई जाए। ये बचकानी हरकत छोड़नी चाहिए। फिलहाल पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की स्मारक के लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। इसके बाद इन लोगों को राजनीति नहीं करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:'सपा के राज में बुलडोजर जाएगा गैराज में', नए साल पर फिर शुरू हुआ पोस्टरवार

कांग्रेस पर हमलावर हुए पूर्व सांसद बोले, मैं देख रहा हूं कि लगातार राहुल गांधी या कांग्रेस ऐसे मुद्दे उठा रही है जिसका जनता से कोई सरोकार नहीं है। इनको जनता से जुड़े मुद्दे उठाना चाहिए, अब कोई बहाना इनको नहीं मिल रहा है। बृजभूषण शरण सिंह बोले, मैं चाहूंगा कि राहुल गांधी अयोध्या आएं, भगवान राम और हनुमान जी का दर्शन करके सद्बुद्धि प्राप्त करें। राहुल गांधी देश के लिए जो जरूरी हो उन मुद्दों को लोकसभा में उठाएं। क्यों कि विपक्ष और राहुल गांधी का राजनीति में सक्रिय रहना जरूरी, लेकिन ऐसे मुद्दे उठाएं जिनसे जनता का सरोकार हो।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए केंद्र सरकार ने शुरू की प्रक्रिया

केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का स्मारक बनाने के लिए स्थल चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और वह स्थल पर अंतिम मुहर लगाने के लिए सिंह के परिवार के संपर्क में है। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने राष्ट्रीय स्मृति स्थल में संजय गांधी के स्मारक के आसपास के स्थलों का निरीक्षण किया और कुछ स्थानों की पहचान की जहां स्मारक बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सरकार पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार के संपर्क में है और स्मारक की जगह के लिए तीन या चार विकल्पों पर चर्चा की है। सूत्रों ने बताया कि अभी तक कोई भी स्थल तय नहीं किया गया है और सब कुछ सिंह के परिवार के परामर्श से किया जाएगा। केंद्र, स्मारक के लिए चयनित भूमि को आवंटित करने से पहले एक न्यास का गठन करेगा। सरकार ने स्मारक बनाने की अपनी इच्छा के बारे में पहली ही पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार को अवगत करा दिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें