'सपा के राज में बुलडोजर जाएगा गैराज में', नए साल पर फिर शुरू हुआ पोस्टरवार, सपा ऑफिस के बाहर लगा बैनर
- यूपी में विधानसभा उपचुनाव से पहले भाजपा और सपा के बीच शुरू हुआ पोस्टर वार अब भी जारी है। समाजवादी पार्टी के नेता ने नए साल पर ही पोस्टर वार की शुरुआत कर दी। सपा नेता 2027 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस पोस्टर को लगाया।
यूपी में विधानसभा उपचुनाव से पहले भाजपा और सपा के बीच शुरू हुआ पोस्टर वार अब भी जारी है। समाजवादी पार्टी के नेता ने नए साल पर ही पोस्टर वार की शुरुआत कर दी। सपा नेता 2027 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस पोस्टर को लगाया। पोस्टर में बुलडोजर ऐक्शन पर निशाना साधा गया। सपा दफ्तर के बाहर लगे इस पोस्टर में स्लोगन भी बुलडोजर को लेकर लिखा गया। पोस्टर में लिखा, सपा के राज में बुलडोजर जाएगा गैराज में, बुलडोजर में नहीं रह गया कोई दम, साइकिल दिखाएगी 27 में दम। ये पोस्टर अब सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।
पिछले दिनों यूपी की राजनीति में जमकर पोस्टर वार हुए। सपा, भाजपा के अलावा इस वार में बसपा भी कूद पड़ी। तीनों पार्टियों के नेताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर पोस्टरबाजी की और स्लोगन के जरिए एक-दूसरे पर प्रहार किया। अभी हाल में भाजपा की ओर से अल्पसंख्यक मोर्चे के सदस्य शम्सी आजाद ने एक पोस्टर लगाया था। पोस्टर में 'चरखे से क्रांति आई, बुलडोजर से शांति आई' स्लोगन लिखा गया। इस पोस्टर के जवाब में सपा ने भी अपने लखनऊ स्थित दफ्तर के बाहर पोस्टर लगाया। यह पोस्टर लखनऊ पश्चिमी विधानसभा के सचिव रंजीत सिंह द्वारा लगाया गया है। बुलडोजर कार्रवाई पर निशाना साधते हुए इस पोस्टर में लिखा, 'सपा के राज में बुलडोजर जाएगा गैराज में, बुलडोजर में नहीं रह गया कोई दम, साइकिल दिखाएगा 27 में दम'।
सीएम योगी के बंटेगे तो कटेंगे वाले बयान के बाद सपा-भाजपा में छिड़ गई थी जंग
पिछले साल सीएम योगी के कटेंगे तो बटेंगे चुनावी बयानबाजी के बाद विपक्ष ने भाजपा पर जमकर हमला बोला था। सपा और भाजपा के बीच इस बयानबाजी के बाद तो मानों जंग ही छिड़ गई थी। दोनों ओर से जमकर प्रहार होने लगे। इसी बीच पोस्टरवार का भी दौर चला। दोनों पार्टी के नेताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर जगह-जगह पोस्टर लगाकर बयानबाजी की। सपा ने पीडीए से जुड़ेंगे और जीतेंगे का नारा बुलंद किया तो भाजपा ने भी उसका पोस्टर से ही जवाब दिया। भाजपा की बुलडोजर कार्रवाई को लेकर भी विपक्ष ने काफी आलोचना की।