Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Congress will end reservation, will not conduct caste census, Rahul Gandhi on Mayawati's target

आरक्षण खत्म कर देगी कांग्रेस, नहीं कराएगी जातीय जनगणना; राहुल गांधी के बयान पर बरसीं मायावती

मायावती ने कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आरक्षण खत्म कर देगी। कभी जातीय जनगणना भी नहीं कराएगी। मायावती ने राहुल को भी निशाने पर लिया।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Sep 2024 06:34 AM
share Share

बसपा प्रमुख मायावती ने आरक्षण को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है। मायावती ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि नाटक से सावधान रहें। कांग्रेस आरक्षण को खत्म करने के षडयंत्र में लगी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ऐसा बयान दे चुके हैं। कांग्रेस कभी भी जातीय जनगणना नहीं करा पाएगी।

मायावती ने मंगलवार को एक्स पर लिखा कि केन्द्र में काफी लम्बे समय तक सत्ता में रहते हुए कांग्रेस पार्टी की सरकार ने ओबीसी आरक्षण को लागू नहीं किया और ना ही देश में जातीय जनगणना कराने वाली यह पार्टी अब इसकी आड़ में सत्ता में आने के सपने देख रही है। इनके इस नाटक से सचेत रहें जो आगे कभी भी जातीय जनगणना नहीं करा पाएगी।

उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी के सर्वेसर्वा राहुल गांधी के इस नाटक से भी सर्तक रहें जिसमें उन्होंने विदेश में यह कहा है कि भारत जब बेहत्तर स्थिति में होगा तो हम SC, ST, OBC का आरक्षण खत्म कर देंगे। इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस वर्षों से इनके आरक्षण को खत्म करने के षडयंत्र में लगी है। इन वर्गों के लोग कांग्रेसी नेता राहुल गांधी के दिए गए इस घातक बयान से सावधान रहें, क्योंकि यह पार्टी केन्द्र की सत्ता में आते ही, अपने इस बयान की आड़ में इनका आरक्षण जरूर खत्म कर देगी। ये लोग संविधान व आरक्षण बचाने का नाटक करने वाली इस पार्टी से जरूर सजग रहें। जबकि सच्चाई में कांग्रेस शुरू से ही आरक्षण-विरोधी सोच की रही है। केन्द्र में रही इनकी सरकार में जब इनका आरक्षण का कोटा पूरा नहीं किया गया तब इस पार्टी से इनको इन्साफ ना मिलने की वजह से ही बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर ने कानून मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। लोग सावधन रहें।

उन्होंने कहा कि जब तक देश में जातिवाद जड़ से खत्म नहीं हो जाता है तब तक भारत की स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर होने के बावजूद भी इन वर्गों की सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक हालत बेहतर होने वाली नहीं है। अतः जातिवाद के समूल नष्ट होने तक आरक्षण की सही संवैधानिक व्यवस्था जारी रहना जरूरी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख