Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Congress leader is roaming around with a Palestinian bag, CM Yogi attacks Priyanka Gandhi

‘कांग्रेस की नेता फिलिस्तीनी बैग लेकर घूम रहीं’, सीएम योगी का प्रियंका गांधी पर हमला

सीएम योगी ने प्रियंका गांधी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नेता फिलिस्तीनी बैग लेकर घूम रहीं हैं। हमने यूपी के नौजवानों को इजरायल में जॉब दिलवा रहे। यूपी के 5 हजार से ज्यादा नौजवान इजरायल गए गए हैं, जिन्हें डेढ़ लाख महीना मिल रहा है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Dec 2024 02:24 PM
share Share
Follow Us on

यूपी विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन अन्नपूरक बजट पेश किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रियंका गांधी पर हमला किया। विपक्ष की सांसद फिलिस्तीनी बैग लेकर घूम रही थीं। योगी ने कहा कि विपक्ष द्वारा मुद्दा तथ्यहीन था, सरकार की नीति नियत साफ है। इसी का परिणाम है कि 12 लाख से ज्यादा नौजवानों को स्किल कुशल किया गया। हमने यूपी के नौजवानों को इजरायल में जॉब दिलवा रहे। यूपी के 5 हजार से ज्यादा नौजवान इजरायल गए गए हैं, जिन्हें डेढ़ लाख महीना मिल रहा है।

योगी ने कहा कि युवाओं के हित के लिए सरकार काम कर रही है। पेपर लीक के लिए हमने अध्यादेश पारित किया। सरकारी नौकरियों में युवाओं को ईमानदारी पारदर्शिता के साथ आरक्षण के नियमों के साथ नौकरियां मिले इसके कार्य हो रहे हैं।

विपक्ष द्वारा आंकड़े तथ्य सत्य नही है। बेसिक विभाग के 69 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र 4 वर्ष पहले दिए जा चुके हैं वो अध्यापन भी कर रहे हैं। बीएड, बीटीसी के अभ्यर्थी भी आज पढा रहे हैं। हाईकोर्ट ने जिन सेवाओं को समाप्त किया था, उनको भी सरकार ने एक मानदेय देकर रखा हुआ है। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने आयोग द्वारा चयन प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के समग्र चयन के लिए एक शिक्षा चयन बोर्ड का गठन किया है। हमने शिक्षा विभाग में 1 लाख 60 हजार की भर्ती की जा चुकी है,ये वो भर्तियां है जो पिछली सरकार ने रुकी हुई थी।

योगी ने कहा कि पुलिस बल में भी 1 लाख हजार भर्तियां की हुई है,अभी भी 60 हजार से ज्यादा भर्ती जारी है। अलग अलग विभागों में अबतके 7 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं। 69 हजार शिक्षकों की नियुक्ति में 32 हजार पिछड़ी जाति के नियुक्त हुए हैं। 14 हजार से ज्यादा अनुसूचित जाति के अभ्यर्थी भी चयनित हुए हैं। सामान्य वर्ग के 32 हजार सीट थे जबकि उनकी नियुक्ति 20 हजार हुई,आरक्षण के नियमो भरपूर पालन किया गया। 2017 के पहले का दौर कोई नही भुला जब 86 एसडीएम के पद पर 56 एक ही जाति के लोगो को भर दिया गया। वहीं प्रयागराज है जहां पब्लिक सर्विस कमीशन में उसे अध्यक्ष बना दिया गया था जिसकी डिग्री फर्जी थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें