Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Comedian Anubhav Singh Bassi show cancelled in Lucknow

लखनऊ में कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी का शो कैंसल, अपर्णा यादव ने जताया था विरोध

इंडियाज गॉट लेटेंट में किए गए अभद्र टिप्पणी के लेकर स्टैंडअप कॉमेडियन विवादों में चल रहे हैं। इस बीच लखनऊ में आयोजित अनुभव सिंह बस्सी के शो को रद्द कर दिया गया है। बस्सी को लेकर भाजपा नेता और महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 Feb 2025 07:38 PM
share Share
Follow Us on
लखनऊ में कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी का शो कैंसल, अपर्णा यादव ने जताया था विरोध

इंडियाज गॉट लेटेंट में किए गए अभद्र टिप्पणी के लेकर स्टैंडअप कॉमेडियन विवादों में चल रहे हैं। इनमें से कई के ऊपर केस भी दर्ज हुआ है। इस बीच लखनऊ में अनुभव सिंह बस्सी का शो था। लेकिन विवाद बढ़ता देख शो को कैंसल कर दिया गया है। बता दें कि बस्सी के शो को लेकर भाजपा नेता और महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी।

15 फरवरी यानी शनिवार को स्टैंडअप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी का लखनऊ में शो था। इसे लेकर यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव विरोध कर रही थीं और इसे रद्द कराने की मांग कर रही थीं। अपर्णा ने डीजीपी को पत्र लिखकर विरोध जताया था। उनका कहना था कि बस्सी के कार्यक्रम अश्लील कंटेंट होता है। कॉमेडी के नाम पर गंदे कमेंट्स होते हैं। जिसके बाद अनुभव सिंह बस्सी का शो कैंसल कर दिया गया।

मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू ने पत्र में लिखा था कि बस्सी के पुराने वीडियो से पता चलता है कि शो में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल होता है यूट्यूब पर सभी के लिए उपलब्ध है। ये सुनिश्चित किया जाए कि वह महिलाओं को लेकर किसी तरह के अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं करेंगे।

ये भी पढ़ें:बकरियों का मना जन्मदिन, युवक ने छपवाया निमंत्रण कार्ड, ग्रामीणों को दी दावत
ये भी पढ़ें:ट्रेन की छत पर जाकर लेट गया युवक, नीचे उतारने में छूटा पसीना

स्टैंडअप के अलावा बस्सी मूवी में भी कर चुके हैं काम

अनुभव सिंह बस्सी ने 2017 में स्टैंड अप कॉमेडी में डेब्यू किया। यूट्यूब चैनल पर उनके 3 मिलियन से ज्यादा सस्क्राइबर हैं। स्टैंड अप कॉमेडी के अलावा बस्सी ने मूवी में भी काम किया है। साल 2022 में आई फिल्म तू झूठी मैं मक्कार में रणबीर कपूर के दोस्त बने थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें