Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़cm yogi will give many gifts to the people of Gorakhpur today mig will take stock of sample flats

सीएम योगी आज गोरखपुर वालों को देंगे कई सौगातें, एमआईजी सैंपल फ्लैटों का जायजा भी लेंगे

  • सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर में 76.40 करोड़ रुपये की 56 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं 26.31 करोड़ रुपये की 60 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं में खोराबार में 4.25 करोड़ रुपये की लागत से बना कल्याण मंडपम शामिल है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, मुख्‍य संवाददाता, गोरखपुरThu, 13 Feb 2025 08:53 AM
share Share
Follow Us on
सीएम योगी आज गोरखपुर वालों को देंगे कई सौगातें, एमआईजी सैंपल फ्लैटों का जायजा भी लेंगे

CM Yogi Adityanath in Gorakhpur: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को खोराबार में कल्याण मण्डपम समेत 102.71 करोड़ रुपये की 116 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा गोरखपुर विकास प्राधिकरण की खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी परियोजना में निर्माणाधीन ग्रुप हाउसिंग मिनी एमआईजी के सैंपल फ्लैटों का निरीक्षण करेंगे। सीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर बुधवार को गोरखपुर विकास प्राधिकरण और नगर निगम तैयारियों में जुटा रहा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 76.40 करोड़ रुपये की 56 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं 26.31 करोड़ रुपये की 60 परियोजनाओं का लोकार्पण गुरुवार दोपहर दो बजे करेंगे। लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं में खोराबार में 4.25 करोड़ रुपये की लागत से बना कल्याण मंडपम शामिल है।

ये भी पढ़ें:यूट्यूबर की शादी में घुस गया तेंदुआ, मची चीख-पुकार, दरोगा को पंजा मारा; 3 घायल

300 लोगों के बैठने की क्षमता वाले मंडपम में मल्टीपरपज हॉल के अलावा 08 कमरे, गेस्ट रूम, पार्किंग, कांफ्रेंस हाल है। गुरुवार को नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल और प्राधिकरण उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने अधिकारियों संग सीएम के जनसभा स्थल की तैयारियों का जाएजा लिया। उधर, कल्याण मण्डपम का निर्माण करने वाली कार्यदायी संस्था यूपी जल निगम की सीएण्डडीएस यूनिट 14 के मुख्य महाप्रबंधक प्रदीप चौरसिया, मनीष चंद और स्थानिक अभियंता ओपी यादव भी तैयारियों में जुटे रहे।

ये भी पढ़ें:बालिका वधू बनने से बच गई एक बेटी, दल-बल के साथ पहुंचे अफसर; रुकवा दी शादी

मिनी एमआईजी के निर्माण का जायजा लेंगे सीएम

खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी परियोजना में निर्माणाधीन ग्रुप हाउसिंग में प्राधिकरण 91.56 करोड़ रुपये से प्राधिकरण 6.63 एकड़ में 14 मंजिला टॉवर बना रहा। यहां 420 मिनी एमआईजी फ्लैट निर्माणाधीन हैं। प्रत्येक फ्लैट की कीमत तकरीबन 28.58 लाख रुपये होगी। यहां चाहरदीवारी का काम पूरा हो चुका है। ब्लॉक एक में स्टिल्ट समेत 12 मंजिल तक निर्माण हो चुका है। वहीं, ब्लॉक 2 में स्टिल्ट का काम पूरा हो चुका है। मुख्यमंत्री यहां पर सैम्पल फ्लैट का जायजा लेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें