Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़a daughter was saved from becoming a child bride officers arrived with their team stopped the marriage

बालिका वधू बनने से बच गई एक बेटी, दल-बल के साथ पहुंचे अफसर; रुकवा दी शादी

  • बच्ची की उम्र 16 वर्ष 01 महीने ही पाई गई। इसके बाद अफसरों ने परिवार को बताया कि नाबालिग बच्ची की शादी कानूनन अपराध है। समझाने के बाद परिवार पीड़िता की शादी को रोकने के लिए राजी हो गए। टीम को आश्वस्त करने के साथ ही लिखित रूप में अंडरटेकिंग भी दिया।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, प्रमुख संवाददाता, लखनऊThu, 13 Feb 2025 05:59 AM
share Share
Follow Us on
बालिका वधू बनने से बच गई एक बेटी, दल-बल के साथ पहुंचे अफसर; रुकवा दी शादी

Stopped Child Marriage: लखनऊ के काकोरी में नाबालिग लड़की की परिवार के लोग ही शादी कर रहे थे। 13 फरवरी को शादी होनी थी और 12 फरवरी को घर में इसको लेकर उत्सव चल रहा था। बाल संरक्षण इकाई लखनऊ , वन स्टाप सेन्टर और काकोरी थाने की पुलिस टीम के साथ बच्ची बुधवार को बच्ची के घर पहुंची। पुलिस और वन स्टाफ सेंटर में शादी रुकवा दी।

12 फरवरी को संरक्षण अधिकारी सूर्यकान्त चौरसिया, जिला बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड लाइन कोआर्डिनेटर जया सिंह, सुश्री ज्योति देवी, केस वर्कर, वन स्टाप सेन्टर एवं थाना काकोरी की संयुक्त टीम नाबालिग बच्ची के घर पहुंची। लोग बच्ची व परिवार से मिले। जिला बाल संरक्षण इकाई लखनऊ, वन स्टाप सेन्टर की टीम ने विभिन्न माध्यम से उक्त सूचना की पुष्टि की।

ये भी पढ़ें:यूट्यूबर की शादी में घुस गया तेंदुआ, मची भगदड़, दरोगा को पंजा मारा; 3 घायल

लड़की के नाबालिग होने के प्रमाण एकत्र किए। जिसके अनुसार बच्ची की उम्र 16 वर्ष 01 माह ही मिली। परिवार को बताया गया कि नाबालिग बच्ची की शादी कानूनन अपराध है। समझाने के बाद परिवार पीड़िता की शादी को रोकने के लिए राजी हुए। टीम को आश्वस्त करने के साथ ही लिखित रूप में अंडरटेकिंग भी दिया। कहा कि वह बच्ची की शादी नहीं करेंगे।

ये भी पढ़ें:काशी में टूटा रिकॉर्ड, बाबा विश्‍वनाथ के दर्शन को उमड़े भक्‍त, सड़कें जाम; PHOTO

मलिहाबाद से आज आनी थी बारात

नाबालिग लड़की की शादी काफी पहले तय कर दी गई थी। घर में शादी की सारी तैयारियां भी पूरी हो गई थी। मलिहाबाद के एक युवक से इस नाबालिक बड़की की शादी तय हुई थी। कल 13 फरवरी को बारात आनी थी। लेकिन आज इसकी जानकारी हो गई। जिससे बच्ची की शादी रुक गई।

क्‍या बोलीं सेंटर मैनेजर

सेंटर मैनेजर अर्चना सिंह ने बताया कि शादी रुकवा दी गई है। बच्ची 16 वर्ष की है। परिवार वालों को हिदायत दी गई है कि वह 18 वर्ष से पहले इसकी शादी न करें। वे भी राजी हो गए हैं। बच्ची की पढ़ाई जारी रखने को कहा गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें