सीएम योगी अयोध्या पहुंचे, हनुमानगढ़ी में की पूजा, धार्मिक अनुष्ठान में भी शामिल हुए
सीएम योगी रामनगरी अयोध्या पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री योगी हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया। राम मंदिर जाएंगे। अशर्फी भवन आश्रम में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेंगे। अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच गए है। सीएम योगी का हेलीकॉप्टर राम कथा पार्क हेलीपैड पर उतरा है। इसके बाद सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी पहुंच कर दर्शन-पूजन किया। दर्शन उपरांत अशर्फी भवन आश्रम में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुए। रामलला का दर्शन करेंगे। सीएम संतों के साथ सरयू अतिथि भवन में बैठक करेंगे। महाकुंभ की तैयारी रामलला के वार्षिकोत्सव को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे।
सीएम का अयोध्या में माह भर के अंदर यह चौथा दौरा रहा रहा है। इसी को लेकर प्रशासन महकमा तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। कमिश्नर ने पुलिस को दर्शन के दौरान बाहरी लोगों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी चन्द्रविजय सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल के साथ पुलिस के अधिकारी व नगर निगम के अधिकारियों की मौजूदगी रही।
राममंदिर के उत्तरी गेट पर खड़े हो गए पूरी ऊंचाई के 12 कालम
उधर, राम मंदिर प्रवेश द्वार के दोनों तरफ पूरी ऊंचाई में 12 कालम खड़े हो गये है। इस अब स्लैब डालने की तैयारी की जा रही है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की इस परियोजना का काम उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम (यूपीआरएनएन) को सौंपा है। यूपीआरएनएन के अभियंता अभिमन्यु सिंह ने बताया कि यह स्लैब 18.425फिट लंबा व 10.30 फिट चौड़ा होगा। उन्होंने बताया कि इस भव्य गेट की लंबाई 18.425 मीटर व चौड़ाई 3.10 मीटर है जबकि इसकी ऊंचाई 6.425 मीटर निर्धारित की गयी है। बताया गया कि उत्तरी गेट के ही आकार-प्रकार का दूसरा पश्चिम में भी प्रस्तावित है।
क्रासिंग 11 पर भी प्रवेश द्वार निर्माण की तैयारी
उन्होंने बताया कि उत्तरी प्रवेश द्वार के अलावा क्रासिंग 11 पर भी प्रवेश द्वार निर्माण की तैयारी है। इसके पहले यहां सुरक्षा के दृष्टिकोण से कंटीले तारों की फेनसिंग लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि करीब 18 करोड़ की लागत से स्वीकृत इन प्रवेश द्वारों का निर्माण कार्य एक साथ के बजाय क्रमशः पूरा किया जाना है। बताया गया कि इस परियोजना के साथ दूसरी परियोजना में पांच सौ दर्शकों की क्षमता वाले प्रेक्षागृह एवं अतिथि गृह के अतिरिक्त तीर्थ क्षेत्र के कार्यालय का भी निर्माण किया जाना है। बताया गया कि तीर्थ क्षेत्र का कार्यालय प्रेक्षागृह से सम्बद्ध है। इसके अलावा प्रेक्षागृह, अतिथि गृह व कार्यालय का टेंडर हो गया है और फाइनेंशियल बिड को लेकर निगोशिएशन चल रहा है।