Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Alert in Sambhal, Friday prayers will be held amid tight security, drones and CCTV cameras will be used for monitoring

संभल में अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस, कड़ी सुरक्षा के बीच होगी जुमे की नमाज, ड्रोन से रखी जाएगी नजर

उत्तर प्रदेश के संभल में अलर्ट जारी किया गया है। आज कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज होगी। नमाज संपन्न कराने के लिए शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। जिले में ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से भी हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Dec 2024 08:05 AM
share Share
Follow Us on

संभल में शाही जामा मस्जिद पर 24 नवंबर को दोबारा सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद पुलिस प्रशासन सख्त है। शुक्रवार को जुमा की नमाज संपन्न कराने के लिए शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। एसपी ने अधीनस्थ अफसरों, पुलिस -पीएसी व आरआरएफ और आरएएफ को लेकर संवेदनशील इलाकों में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था परखी और सभी प्वाइंटों पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया।

हिंसा के बाद शाही जामा मस्जिद क्षेत्र में सुरक्षा चाक-चौबंद है। शुक्रवार को जुमा की नमाज बीते तीन जुमा की भांति इस बार भी त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में ही संपन्न होगी। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मस्जिद क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात रहेगा। मस्जिद को जाने वाले मार्गों पर कई स्थानों पर बैरियर के साथ ही बांस-बल्ली लगाकर बैरिकेडिंग की गई है। मेटल डिटेक्टर से सुरक्षा चैकिंग के बाद ही नमाज अदा करने के लिए लोगों को मस्जिद की तरफ जाने दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:संभल के सपा MP घर पहुंची भारी फोर्स, बिजली के मीटरों की जांच; कैसे आया जीरो बिल

हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी

नमाज के दौरान कमेटी के वालिंटियर भी मस्जिद के सभी तरफ मौजूद रहेंगे। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से भी हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। गुरुवार को एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने, एएसपी, सीओ असमोली आलोक सिद्धू, पुलिस-पीएसी और आरआरएफ व आरएएफ के साथ बल्ले की पुलिया से पैदल भ्रमण किया। एसपी ने सुरक्षा में किसी भी तरह की ढिलाई न बरतने के निर्देश दिए। जामा मस्जिद क्षेत्र का दौरा किया और नमाज के दौरान सुरक्षा को लेकर किए गए इंतजामों की समीक्षा की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें