Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi Targeting Akhilesh and said that SP PDA means production house of rioters and criminals.

सपा के पीडीए का मतलब दंगाइयों और अपराधियों का प्रोडक्शन हाउस, CM योगी ने अखिलेश पर बोला हमला

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है। उपचुनाव के सिलसिले में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सपा के पीडीए का दंगाइयों और अपराधियों का प्रोडक्शन हाउस है।

Pawan Kumar Sharma भाषा, लखनऊSun, 10 Nov 2024 04:38 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) के पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) की नई परिभाषा देते हुए इसे दंगाइयों और अपराधियों का 'प्रोडक्शन हाउस' करार दिया। साथ ही कहा कि माफिया अतीक अहम, खान मुबारक भी इसी प्रोडक्शन हाउस से निकले हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आम्बेडकर नगर जिले की कटेहरी विधानसभा सीट पर आगामी 20 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के सिलसिले में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'सपा पीडीए की बात करती है...लेकिन आपको बता दें कि उनका पीडीए क्या है। यह दंगाइयों और अपराधियों का प्रोडक्शन हाउस है। मैं आपको यह नई परिभाषा दे रहा हूं।' अपने संबोधन में सीएम ने आगे कहा कि किसी भी बड़े अपराधी, माफिया या दंगाई को याद रखें...वे सपा के प्रोडक्शन हाउस से ही निकलें हैं। माफिया अतीक अहमद, खान मुबारक भी इसी प्रोडक्शन हाउस के हैं।

मुख्यमंत्री ने महिला सुरक्षा को लेकर भी सपा पर हमले किये। उन्होंने कहा, 'देख सपाई, बिटिया घबराई।' अयोध्या और कन्नौज में कथित बलात्कार और लखनऊ में एक महिला के साथ दुर्व्यवहार की घटनाओं का उदाहरण देते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'सपा ने अयोध्या के बलात्कारी को क्लीन चिट देकर बचाने की कोशिश की और अन्य घटनाओं पर भी ऐसा ही किया।'

ये भी पढ़ें:भगवान भरोसे यूपी के होम्योपैथी अस्पताल, 122 डॉक्टरों में से 70 गैरहाजिर

सीएम योगी ने कहा, 'जब डबल इंजन की सरकार बनी और उसने अपना असली चेहरा उन्हें दिखाया, तो उनके राम नाम सत्य में देर नहीं हुई। भाजपा वंशवादी या जातिवादी राजनीति नहीं करती है बल्कि वह महान हस्तियों का सम्मान करती है।'

2022 में अखिलेश ने दिया था पीडीए का नारा

दरअसल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने साल 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान पीडीए का नारा दिया था। पार्टी ने पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग को संबोधित इस नारे का इस्तेमाल इस साल सम्पन्न संसदीय चुनाव में भी किया था, जिसमें उसने लोकसभा चुनाव में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 37 सीट जीती थीं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें