Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi Said on Prakash Parv that A society that takes inspiration from heritage and ideals can never be a slave

विरासत और आदर्शों से प्रेरणा लेने वाला समाज कभी गुलाम नहीं हो सकता, प्रकाश पर्व पर बोले सीएम योगी

  • यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गुरु नानक देव जी महाराज के 555वें प्रकाश पर्व पर कहा कि विरासत और आदर्शों से प्रेरणा लेने वाला समाज कभी गुलाम नहीं हो सकता है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 15 Nov 2024 06:49 PM
share Share

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि ईश्वर की आराधना के प्रति श्री गुरु नानक देव जी ने हम सभी को लगातार प्रेरित किया और साथ ही सन्मार्ग पर चलने का संदेश दिया। यही परंपरा आगे चलकर भक्ति से शक्ति के तेज़ पुंज के रूप में बदल गई और गुरु गोविंद सिंह महाराज के नेतृत्व में इसे नए आयाम मिले। गुरु गोविंद सिंह महाराज और उनके चार साहिबजादों के बलिदान की गाथा से हर भारतवासी गौरवान्वित महसूस करता है।

आलमबाग और गुरुद्वारा पटेल नगर में श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 555वें प्रकाश पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पाँच वर्ष पूर्व गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर मुख्यमंत्री आवास पर कीर्तन यात्रा का आयोजन किया गया था, जो उनके लिए सौभाग्य का विषय था। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों से गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों की वीर बलिदानी दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:खैर सीट पर BJP हैट्रिक तो सपा खाता खोलने की जुगत में जुटी, जानिए सियासी समीकरण

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 दिसंबर की तिथि को वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा कर इसे राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम घोषित किया। यह कार्यक्रम आज की युवा पीढ़ी को देश और धर्म से जोड़ने के लिए प्रेरणा का कार्य करेगा। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ये महान परंपराएँ समाज और राष्ट्र को अपनी विरासत से जोड़ने के साथ-साथ प्रेरणा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती हैं। उन्होंने कहा कि अपनी विरासत और आदर्शों से प्रेरणा लेने वाला समाज कभी गुलाम नहीं हो सकता। कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेशवासियों को गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए कहा कि उनके आदर्शों से प्रेरित होकर समाज और राष्ट्र के हित में कार्य करना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें