Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi released the first poster of Ramayana fair organized in Ayodhya from December 5

रामायण मेले के पहले पोस्टर का सीएम योगी ने किया विमोचन, अयोध्या में 5 दिसंबर से आयोजन

अयोध्या के कारसेवकपुरम में पांच दिसंबर से आठ दिसंबर तक आयोजित होने वाले रामायण मेले के पोस्टर का दिवाली के मौके पर गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विमोचन किया।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, अयोध्याThu, 31 Oct 2024 07:05 PM
share Share

अयोध्या के कारसेवकपुरम में पांच दिसंबर से आठ दिसंबर तक आयोजित होने वाले रामायण मेले के पोस्टर का दिवाली के मौके पर गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विमोचन किया। पोस्टर विमोचन के साथ ही मेले का भी सीएम योगी ने प्रतीकात्मक उद्घाटन कर दिया है। जिस पोस्टर का सीएम योगी ने विमोचन किया उसमें भगवान श्रीराम और माता सीता के विवाह का दृश्य दिखाया गया था। पोस्टर में 'जयमाला' के दृश्य को खूबसूरती से उकेरा गया है। हर साल राम विवाह के शुभ अवसर पर अयोध्या में पारंपरिक रामायण मेले का आयोजन होता है।

आयोजन समिति से जुड़े संतों ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री को 5 दिसंबर को मेले का उद्घाटन करने के औपचारिक निमंत्रण भी दिया। समिति के अधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री के संरक्षण में रामायण मेला हर साल विस्तृत होता जा रहा है। इस आयोजन को और विस्तार देने की भी योजना बनाई जा रही है।

ये भी पढ़ें:सपा को मौका दिया तो कहीं ताड़का, कहीं खर दूषण को भेजेंगे, सीएम योगी का हमला

इस अवसर पर रामायण मेला समिति के श्रीमहंत राघवाचार्य, जगद्गुरु राम दिनेशाचार्य, रसिक पीठाधीश्वर महंत जन्मेजय शरण, स्वामी अवधेश कुमार दास, समिति के कार्यकारी महासचिव कमलेश सिंह, सूर्य नारायण सिंह, स्वामी वासुदेवाचार्य, महंत देवेन्द्र प्रसादाचार्य, शरद उपस्थित थे। कुमार त्रिपाठी, मेयर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, डॉ. जनार्दन उपाध्याय, सरस चंद्र कपूर, श्रीनिवास पोद्दार, सरदार सुरेंद्र सिंह और संयोजक आशीष कुमार मिश्रा समेत अन्य लोग शामिल थे।

ये भी पढ़ें:त्रेता युग में जो रावण कर रहा था, वही आज... योगी का अयोध्या से अखिलेश पर हमला

इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने कारसेवकपुरम के निकट जानकी घाट, परिक्रमा मार्ग पर रामायणम आश्रम में युग तुलसी परम पूज्य महाराज श्री रामकिंकर जी के शताब्दी समारोह में शामिल हुए। कारसेवकपुरम परिसर में गौशाला के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने गौसेवा और पूजन किया और गायों को केले खिलाए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें