Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi instructed officers that sanitation workers should not sleep hungry and should organize Bhandara every day

भूखे न सोएं सफाई कर्मी, रोज चलाएं भंडारा, 15 दिन में खाते में पहुंचे वेतन, सीएम योगी का अफसरों को निर्देश

  • सीएम ने समीक्षा बैठक में अफसरों से कहा कि दिव्य और भव्य महाकुम्भ जिन सफाई कर्मियों के दम पर स्वच्छ होगा, उनका पूरा ध्यान रखें। सीएम ने डीएम महाकुम्भ विजय किरन आनंद को निर्देश दिया कि वो खुद इसका ध्यान रखें।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, महाकुम्भ नगर, वरिष्ठ संवाददाताMon, 23 Dec 2024 09:43 PM
share Share
Follow Us on

महाकुम्भ 2025 की तैयारियों की समीक्षा करने आए मुख्यमंत्री को सफाई कर्मियों की भी चिंता है। सीएम ने समीक्षा बैठक में अफसरों से कहा कि दिव्य और भव्य महाकुम्भ जिन सफाई कर्मियों के दम पर स्वच्छ होगा, उनका पूरा ध्यान रखें। सीएम ने डीएम महाकुम्भ विजय किरन आनंद को निर्देश दिया कि वो खुद इसका ध्यान रखें। सीएम ने पूछा कि मेला क्षेत्र में कितने सफाई कर्मी हैं, उनके भोजन का प्रबंध क्या है।

अफसरों को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित करें कि रोजाना भंडारा संचालित हो। उन्होंने कहा कि एक भी सफाई कर्मी भूखा नहीं सोना चाहिए। इसके साथ ही हर 15 दिन में सफाई कर्मियों का वेतन उनके खाते में जाए। फंड और बजट पर्याप्त है। ऐसी शिकायत नहीं आनी चाहिए कि सफाई कर्मी वेतन के बिना भटक रहे हैं। इसके साथ ही जो सफाई कर्मी यहां लगाएं गए हैं, उनके बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, वो स्कूल जाएं। महाकुम्भ के दौरान संचालित परियोजनाओं से उन्हें भी आच्छादित किया जाए।

सृष्टि की प्रथम यज्ञ स्थली पर सीएम ने किया गंगा पूजन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को दशाश्वमेध घाट पहुंचे। महाकुम्भ के मद्देनजर प्रयागराज के जिन सात कच्चे घाटों को पक्का किया गया है, उसमें यह घाट भी शामिल है। यह वही स्थान है, जहां सृष्टि का प्रथम यज्ञ हुआ था। घाट पर प्रयागराज मेला प्राधिकरण की ओर से लगाए गए सीएम के कार्यक्रम संबंधी बोर्ड पर इस बात का उल्लेख भी किया गया था। सीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां गंगा का विधिविधान से पूजन किया और दुग्धाभिषेक कर देश, समाज व विश्व के कल्याण की मंगलकामना की। साथ ही पूजन-अर्चन करके आरती का शुभारंभ भी किया। यहां से निकलकर सीएम घाट के सामने स्थित दशाश्वमेध महादेव मंदिर पहुंचे। मंदिर के मुख्य आचार्य सोमजी शास्त्री के आचार्यत्व में सीएम ने पंचामृत से भगवान का अभिषेक किया और उनकी आरती उतारी।

खास बात रही कि सीएम का जो प्रोटोकॉल आया था, उसके अनुसार मंदिर जाने का कोई कार्यक्रम नहीं था। मुख्य आचार्य ने दावा किया कि पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने मंदिर में पहुंचकर भगवान का पूजन-अर्चन किया है। मंदिर परिसर में सीएम के पहुंचने की खुशी जाहिर करते हुए मुख्य पुजारी ने बताया कि यह भोलेनाथ सीएम के ऊपर आशीर्वाद था कि सोमवार के दिन उन्होंने पूजन-अर्चन किया। इस दौरान उपस्थित पुजारी महंत हरिशंकर व शिवजी शर्मा ने मंदिर का जीर्णोद्धार कराए जाने के लिए सीएम को धन्यवाद ज्ञापित किया तो मुख्यमंत्री ने कहा कि मेला सुव्यवस्थित और सकुशल सम्पन्न हो, इसके लिए आशीर्वाद बनाए रखिएगा, मैं जल्दी ही दोबारा आऊंगा। इस मौके सहायक पुजारी विमल गिरि, संजय मिश्र, भुवनेश्वरी पांडेय आदि मौजूद रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें