Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi held a meeting with Backward Classes State Commission said better action plan should be made for the OBC

ओबीसी समाज के लिए बनाई जाए बेहतर कार्ययोजना, सीएम योगी ने पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग के साथ की विशेष बैठक

  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष, दोनों उपाध्यक्षों और सदस्यों के साथ विशेष बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ओबीसी समाज के लिए बेहतर कार्य योजना बनाए जाे की जरूरत है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 24 Sep 2024 11:04 PM
share Share

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग से अपील की कि वह ओबीसी समाज को राष्ट्रवाद की मुख्यधारा से जोड़ते हुए उनकी समस्याओं के निराकरण में सकारात्मक भूमिका निभाए। उन्होंने कहा कि इस समाज के युवाओं में बहुत प्रतिभा और मेधा है, आवश्यकता उन्हें मंच देने की है। आयोग को इस दिशा में बेहतर कार्ययोजना के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है।

सीएम आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष, दोनों उपाध्यक्षों और सदस्यों के साथ विशेष बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बीते साढ़े सात वर्षों में सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों से ओबीसी समाज को मुख्यधारा में स्थान मिला है। ओडीओपी और विश्वकर्मा श्रम सम्मान जैसी योजनाओं के केंद्र में ओबीसी समाज ही है। सरकार की लाभार्थीपरक योजनाएं हों अथवा आरक्षण जैसे संवैधानिक अधिकारों का लाभ, वर्तमान सरकार में ओबीसी समाज पूरा लाभ प्राप्त कर रहा है। आयोग के पदाधिकारियों को जिलों के प्रवास के दौरान सरकार के प्रयासों व कार्यक्रमों के बारे में समाज से संवाद करना चाहिए। साथ ही वहां से प्राप्त फीडबैक से मुख्यमंत्री कार्यालय को अवगत कराना चाहिए। यदि कतिपय कारणों से किसी को योजना का लाभ नहीं मिल सका है तो उनके लिए आयोग द्वारा संस्तुति भी की जानी चाहिए।

ये भी पढ़ें:इंटरनेशनल ट्रेड शो: 27 सेक्टर में हासिल उपलब्धियों को दिखाएगी योगी सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों के सापेक्ष वर्तमान सरकार के कार्यकाल में सरकारी नौकरियों के लिए हुई चयन प्रक्रिया में ओबीसी समाज के युवाओं को सर्वाधिक हिस्सेदारी मिली है। मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों को आयोग के कार्यालय में अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों के लिए पर्याप्त कक्षों की उपलब्धता कराने तथा आयोग के सुचारु क्रियाकलाप के लिए आवश्यक सभी संसाधन उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें