Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi decision before Diwali new government nursing colleges will open in five more districts

दिवाली से पहले सीएम योगी का फैसला, पांच और जिलों में खुलेंगे नए राजकीय नर्सिंग कॉलेज

यूपी में मेडिकल की यूजी और पीजी की सीटों में वृद्धि के बाद अब पैरामेडिकल (नर्सिंग) की सीटों में बढ़ोत्तरी की तैयारी है। इसको लेकर योगी सरकार ने प्रदेश के 25 जिलों में नये राजकीय नर्सिंग कॉलेज खोलने का फैसला लिया है। इनमें 20 जिलों में निर्माण कार्य चल रहा है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊ।, विशेष संवाददाताSat, 5 Oct 2024 08:12 PM
share Share
Follow Us on

यूपी में मेडिकल की यूजी और पीजी की सीटों में वृद्धि के बाद अब पैरामेडिकल (नर्सिंग) की सीटों में बढ़ोत्तरी की तैयारी है। इसको लेकर योगी सरकार ने प्रदेश के 25 जिलों में नये राजकीय नर्सिंग कॉलेज खोलने का फैसला लिया है। इसके माध्यम से प्रदेश के कई छोटे शहरों में भी छात्र सरकारी फीस पर नर्सिंग की पढ़ाई कर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने में योगदान दे सकेंगे। प्रदेश के 20 जिलों में नये राजकीय नर्सिंग कॉलेजों का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है, जबकि 5 जिलों में और निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यदायी संस्थाओं को कॉलेजों का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। ताकि अगले शैक्षिक सत्र से पढ़ाई शुरू हो सके। डीजीएमई किंजल सिंह ने बताया कि प्रदेश के 25 जिलों में नये राजकीय नर्सिंग कॉलेज खोलने की स्वीकृति दी गई है। जहां अगले एकेडमिक सेशन में पढ़ाई शुरू हो जाएगी। 20 जिलों में कॉलेजों का निर्माण कार्य चल रहा है जबकि पांच जिलों में निर्माण की स्वीकृति दे दी गयी। 

उन्होंने बताया कि इन कॉलेजों के निर्माण कार्य के लिए प्रदेश की चार संस्थाओं को नामित किया गया। इनमें उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम, कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज (सीएंडडीएस), यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन (यूपी सिडको) और उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) शामिल हैं।

इन 20 जिलों में चल रहा नये नर्सिंग कॉलेज का निर्माण

इनमें अयोध्या, बहराइच, शाहजहांपुर, सिद्धार्थनगर, फतेहपुर, गोंडा, सुल्तानपुर, मीरजापुर, लखीमपुर खीरी, बस्ती, फिरोजाबाद, हरदोई, एटा, अमेठी, ललितपुर, बिजनौर, कौशांबी, गाजीपुर, प्रतापगढ़ और चंदौली शामिल हैं। इसके अलावा देवरिया, कानपुर देहात, सोनभद्र, कुशीनगर और पीलीभीत में नर्सिंग कॉलेज की स्वीकृति दी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें