Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi called an important meeting, will brainstorm with his council of ministers today

सीएम योगी ने बुलाई अहम बैठक, अपने मंत्रिपरिषद के साथ आज करेंगे मंथन

यूपी की सीएम योगी आदित्यनाथ ने अहम बैठक बुलाई है। गुरुवार शाम योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रिपरिषद के साथ मंथन करेंगे। बैठक में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के साथ ही मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों को लेकर भी चर्चा होगी।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Sep 2024 12:20 AM
share Share

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अपने मंत्रिपरिषद के सहयोगियों संग बैठक करेंगे। शाम साढ़े चार बजे से यह बैठक मुख्यमंत्री आ‌वास पांच कालिदास मार्ग स्थित सभागार में होगी। बैठक में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के साथ ही मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों को लेकर भी चर्चा होगी। मुख्यमंत्री भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगे साथ ही उपचुनाव में मंत्रियों को प्रचार के मंत्र भी देंगे। इस लिहाज से बैठक को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी उत्तर प्रदेश उपचुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारी भी शुरू कर दी है। यही कारण है कि उपचुनाव वाली 10 सीटों के अलावा मुख्यमंत्री योगी प्रदेश के हर हिस्से पर फोकस कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव के बाद वे मंडलवार विधायक-सांसदों और विधान परिषद सदस्यों संग बैठकें कर जमीनी फीडबैक भी ले चुके हैं।

योगी अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों को पहले भी प्रभार वाले जिलों पर फोकस करने के निर्देश दे चुके हैं। मुख्यमंत्री इस बैठक के जरिए सभी प्रभारी मंत्रियों से उनके प्रभार वाले जिलों का फीडबैक भी ले सकते हैं। वहीं उन्हें आगे की रणनीति भी समझाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख