Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi Adityanath speaks in Japanese while signing MoU with Yamanashi province of Japan for tourism

VIDEO: सीएम योगी आदित्यनाथ ने जापानी में भाषण दिया, वो भी पूरे 1 मिनट 54 सेकेंड

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को जापान से आए एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में लगभग दो मिनट तक जापानी भाषा में भाषण दिया।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Dec 2024 11:17 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ में जापान के यामानाशी प्रांत के गवर्नर कोटारो नागासाकी के साथ आए प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में लगभग दो मिनट तक जापानी भाषा में भाषण दिया। इस बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने यामानाशी प्रांत के साथ टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर भी किया। राज्य सरकार ने गवर्नर नागासाकी और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल को प्रदेश के बुद्धिस्ट सर्किट की जानकारी दी और प्रयागराज महाकुंभ 2025 में आने का निमंत्रण भी दिया।

जापानी भाषा में क्या बोले सीएम योगी- मिना सान कोन-नीची वा। यामानाशीकेन नो गेनकोउ नो चिजी नागासाकी कोटारोउ सामा तो चिइमु, कामी सामा गौतामु बूदा नो सेइची ना उत्तारु पूरादेशु शू ए, कोकोरो कारा कांनगेई ईताशिमासु। बोदाइसेना कारा सुआमी विवेकानंदा मादे, निहोन तो इन्दो नो आइदा, नागाकुते यूताकाना बुनका कानकेई नो रेकिशी गा सोनज़ाइ शिते इमासु। गोज़ोनजी नो तोओरी महातोमा गाँजी शी नो किचोउ ना शिबुत्सु नीवा सानज़ारू - मिज़ारू, कीकाज़ारू , इवाज़ारू नो ज़ोउ मो फुकुमारेते आरीमासु।

सीएम योगी के जापानी भाषण का हिन्दी अनुवाद- जापान के यामानाशी प्रीफेक्चर के माननीय राज्यपाल मिस्टर कोटारो नागासाकी जी और पूरी टीम का भगवान गौतम बुद्ध की पावन भूमि उत्तर प्रदेश में हार्दिक स्वागत है। नमस्ते ! बोधिसेन से लेकर स्वामी विवेकानंद तक भारत और जापान के सांस्कृतिक संबंधों का एक लंबा और समृद्ध इतिहास रहा है। महात्मा गांधी की कीमती निजी संपत्तियों में तीन बुद्धिमान बंदरों (मिजारू, किकाजारू, इवाजारू) की छोटी मूर्तियां भी इसमें शामिल हैं। आप तो इन तीनों से जरूर परिचित होंगे।

ये भी पढ़ें:योगी सरकार युवाओं को देगी बड़ी सौगात, 25 हजार को जापान-जर्मनी भेजने की तैयारी
ये भी पढ़ें:जापान की नई करामात: बनाई इंसान धोने की मशीन, 15 मिनट में अच्छी तरह से नहला देगी
ये भी पढ़ें:बिना जुर्माना स्टाम्प वादों से मिलेगा छुटकारा, जानें योगी सरकार की योजना
ये भी पढ़ें:भूखे न सोएं सफाई कर्मी, रोज चलाएं भंडारा, 15 दिन में खाते में पहुंचे वेतन : सीएम

जापानी प्रतिनिधिमंडल को पर्यटन विभाग द्वारा प्रदेश में स्थित बुद्धिस्ट सर्किट समेत अन्य पर्यटन स्थलों का प्रस्तुतिकरण दिया गया। अतिथियों को काला नमक चावल (बुद्धा राइस), बुद्धा धर्म चक्र मूर्ति दी गई। जापानी दल को बताया गया कि उत्तर प्रदेश में भगवान राम, भगवान कृष्ण, भगवान शिव की काशी के साथ-साथ भगवान गौतम बुद्ध से जुड़े सारनाथ, कुशीनगर, संकिसा, श्रावस्ती, कौशांबी, कपिलवस्तु समेत अनेक स्थल हैं। इन तीर्थस्थलों पर देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। यहां पर्यटक सुविधाओं का विकास किया जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें