Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़cm yogi adityanath became an active member of bjp this campaign started today

सीएम योगी बीजेपी के सक्रिय सदस्‍य बने, आज से हुई इस अभियान की शुरुआत

  • सीएम योगी आदित्‍यनाथ भाजपा के सक्रिय सदस्‍य बने हैं। प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र चौधरी की मौजूदगी में शनिवार को उन्‍होंने यह प्रक्रिया पूरी की। इसके साथ ही आज से भाजपा की सक्रिय सदस्‍यता का अभियान शुरू हो गया। प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इसकी जानकारी दी।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 Oct 2024 12:30 PM
share Share

CM Yogi Adityanath became an active member of BJP: सीएम योगी आदित्‍यनाथ शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सक्रिय सदस्‍य बने। पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र चौधरी की मौजूदगी में उन्‍होंने यह प्रक्रिया पूरी की। इसके साथ ही आज से भाजपा की सक्रिय सदस्‍यता का अभियान शुरू हो गया। प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इसकी जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि संगठन महापर्व में हमने साधारण सदस्यता के लक्ष्य की प्राप्ति के बाद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सदस्य बनाकर सक्रिय सदस्यता अभियान की शुरुआत की है। आज ही हम डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक को भी सक्रिय सदस्य बनाकर सक्रिय सदस्‍यता अभियान की शुरुआत करेंगे। उन्‍होंने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता मिलकर डेढ़ लाख नए सदस्यों को जोड़ने के अभियान के साथ आगे बढ़ेंगे।

बता दें कि इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के पहले सक्रिय सदस्य बने थे। इस पर सीएम योगी ने उन्‍हें बधाई दी थी। सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, 'विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भाजपा एक राष्ट्रनिष्ठ, लोकनिष्ठ, कर्तव्यनिष्ठ और कार्यकर्ता आधारित दल है। देवतुल्य कार्यकर्ता ही हमारी शक्ति और सामर्थ्य हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी का प्रथम सक्रिय सदस्य बनकर इस भावना को और अधिक मजबूती प्रदान की है।' सीएम योगी ने आगे लिखा था, 'मैं उत्तर प्रदेश के सभी सम्मानित नागरिकों का आह्वान करता हूं कि प्रधानमंत्री जी के द्वारा आरंभ किए गए इस विशेष अभियान से जुड़ें और 'विकसित उत्तर प्रदेश-विकसित भारत' की निर्माण यात्रा में सहभागी बनें।'

देश भर में अभियान चला रही भाजपा

भाजपा ने देश भर में बड़े पैमाने पर सदस्यता अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाकर लोगों को सदस्‍य बनाया गया है। अभियान को सफल बनाने के लिए पार्टी ने विशेष रणनीति बनाई है। हर वर्ग के लोग सदस्‍यता अभियान से जोड़ा गया है। पार्टी के वे सदस्‍य जिन्‍होंने सदस्‍य बनने के बाद कम से कम 50 लोगों को सदस्‍य बनाया उन्‍हें सक्रिय सदस्‍य बनाया जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें