Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM will attend UP College function in Varanasi today, will also visit Domri

सीएम आज वाराणसी में यूपी कॉलेज के समारोह में होंगे शामिल, डोमरी भी जाएंगे

सीएम आज वाराणसी में यूपी कॉलेज के समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान यूपी कॉलेज के 115वें संस्थापना समारोह को संबोधित करेंगे। इसके अलावा गंगापार डोमरी में आयोजित शिव महापुराण कथा में भी शामिल होंगे।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 25 Nov 2024 06:32 AM
share Share

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को वाराणसी आ रहे हैं। यहां वह करीब चार घंटे रहेंगे। इस दौरान यूपी कॉलेज के 115वें संस्थापना समारोह को संबोधित करेंगे। इसके अलावा गंगापार डोमरी में आयोजित शिव महापुराण कथा में भी शामिल होंगे। प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक सीएम सुबह करीब 11.15 बजे गोरखपुर से पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां से सड़क मार्ग से यूपी कॉलेज पहुंचेंगे।

यूपी डिग्री कॉलेज के 115वां संस्थापना समारोह में करीब घंटेभर तक बतौर मुख्य अतिथि विभिन्न कार्यक्रमों के साक्षी बनेंगे। दिन में 12.30 बजे वह कालभैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर रवाना होंगे। पहले कालभैरव फिर विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद जलमार्ग डोमरी में शिव महापुराण कथा में सम्मिलित होने पहुंचेंगे। कथा का आयोजन सतुआ बाबा आश्रम की ओर से किया गया है। यहां पं. प्रदीप मिश्र कथा सुना रहे हैं। मुख्यमंत्री यहां पं. प्रदीप मिश्र के साथ अलग से मुलाकात भी करेंगे। योगी करीब पौन घंटे कथा सुनेंगे। इसके बाद डोमरी हेलीपैड से ही करीब तीन बजे अयोध्या के लिए उड़ान भरेंगे।

सीएम पहली बार आ रहे यूपी कॉलेज

यूपी कॉलेज के राजर्षि सभागार में आयोजित संस्थापन दिवस समारोह में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल और काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो.आनंद कुमार त्यागी भी हिस्सा लेंगे। अध्यक्षता उदय प्रताप शिक्षा समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति डीपी सिंह करेंगे। समिति के सचिव न्यायमूर्ति एसके सिंह मंच पर मौजूद रहेंगे। प्राचार्य प्रो. धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री का पहली बार आगमन हो रहा है। इसके पूर्व केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, स्व. डॉ. नामवर सिंह, डॉ. केदारनाथ सिंह आदि अतिथि रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें