घर में घुसकर 11वीं की छात्रा की गोली मारकर हत्या, क्राइम सीन देख हॉरर किलिंग और सुसाइड में उलझी पुलिस
कानपुर में शुक्रवार को घर में घुसकर 11वीं की छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने गांव के कुछ लोगों पर रंजिश के चलते कत्ल का आरोप लगाया है। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस हत्या-आत्महत्या व हॉरर किलिंग जैसे बिंदुओं पर जांच में जुट गई।
यूपी के कानपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां शुक्रवार को घर में घुसकर 11वीं की छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने गांव के कुछ लोगों पर रंजिश के चलते कत्ल का आरोप लगाया है। उधर, सूचना मिनले पर पुलिस पर पहुंची और हत्या-आत्महत्या व हॉरर किलिंग जैसे बिंदुओं पर जांच में जुट गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
ये घटना बिधनू क्षेत्र के जामू गांव का है। बीएसएनएल से रिटायर्ड अखिलेश्वर सिंह दो बेटों विनय व शुभम के परिवार संग रहते हैं। वह घर पर ही कपड़ों की दुकान भी खोले हैं। गल्ला मंडी स्थित स्कूल में पढ़ने वाली विनय की 16 साल की बेटी श्रेया शुक्रवार सुबह 11 बजे दुकान पर बैठी थी। अखिलेश्वर पड़ोसी के घर गए थे। इसी दौरान गोली चलने की आवाज आई। बेटी के चीखने की आवाज सुनी। मां रेखा, दादी निर्मला दौड़ीं तो श्रेया रक्तरंजित हालत में घर में जमीन पर पड़ी थी। उसके पेट पर गोली लगी थी। आनन-फानन में परिजन श्रेया को लेकर सीएचसी भागे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। श्रेया के परिजनों ने पड़ोसी महेंद्र पर जमीन के विवाद में हत्या का आरोप लगाया है।
हत्या और आत्महत्या में उलझी पुलिस
11वीं की छात्रा की हत्या मामले की जांच कर रही पुलिस किसी भी संभावना से इनकार नहीं कर रही है। पुलिस संग फॉरेंसिक टीम की जांच में कई रहस्य अभी तक नहीं खुले हैं। खोजी कुत्ता दुकान से लेकर अंदर कमरे तक गया, जहां श्रेया का खून पड़ा था, इसके बाद पहली मंजिल पर गया। इसके बाद कुत्ता घर में ही भटकता रहा। फॉरेंसिक टीम को भी घर के अंदर किसी बाहरी व्यक्ति के पदचिह्न नहीं मिले हैं। दीवारों पर भी किसी गैर शख्स के निशान नहीं पाए गए। ऐसे में पुलिस और उलझ गई है।
डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि किसी भी बाहरी व्यक्ति के निशान नहीं मिले हैं। फिर भी घटना का जल्द ही खुलासा किया जाएगा। पुलिस को घर की पहली मंजिल पर बने कमरे से 315 बोर का तमंचा, दो कारतूस मिले हैं, जिसमें एक खाली था। हालांकि श्रेया के शरीर पर जो गोली का निशान मिला वह 12 बोर के तमंचे का है।
पड़ोसी दे रहा मारने की धमकी, ऑडियो वायरल
विनय ने जिस पड़ोसी पर हत्या करने का आरोप लगाया है। उसके 1 मिनट 25 सेकेंड, 33 सेकेंड और 25 के तीन ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। जिसमें वह गोली मारने की बात कह रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। एक ऑडियो में वह विनय से गाली-गलौज करते हुए कह रहा है कि गोली मारूंगा।
पुलिस ने नहीं की सुनवाई
घटना में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है। विनय के छोटे भाई शुभम ने बताया कि एक दिसंबर को पड़ोसी ने अपने साथियों संग घर में घुसकर हमला किया था। धमकाते हुए कहा था कि तुम्हारे कहने पर विशाल जमीन कब्जा रहा है। सबको मार देंगे। इस पर विशाल की ओर से आरोपितों के खिलाफ थाने में शिकायत हुई, हालांकि बिधनू पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की।