Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़20 hajar nahi churaye Salesman committed suicide by writing a suicide note

20 हजार रुपये नहीं चुराए,बर्दाश्त नहीं हो रहा...सुसाइट नोट लिखकर सेल्समैन ने दी जान

  • यूपी के कानपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। जेब से मिले सुसाइट नोट में लिखा था कि उसने 20 हजार रुपये नहीं चुराए हैं।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 4 Dec 2024 08:23 PM
share Share
Follow Us on

जो 20 हजार रुपये चोरी हुए हैं वो मैंने नहीं चुराए... मैं अपनी जिंदगी से तंग आ गया हूं। मुझसे अब और बर्दाश्त नहीं हो रहा है। मैं और जीना नहीं चाहता। मेरी मौत के बाद मेरे परिवार वालों को परेशान न किया जाए। कानपुर के गुमटी क्रॉसिंग के पास एक व्यक्ति के ट्रेन से कट जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त के लिए पैंट की जेबें तलाशी तो कागज में नीली स्याही से यह शब्द लिखे मिले। पता चला कि शव जवाहर नगर निवासी 57 वर्षीय संतोष कुमार गुप्ता का है। सूचना परिजनों तक पहुंची तो कोहराम मच गया। संतोष एक शराब ठेके में सेल्समैन का काम करते थे। 25 दिन पहले ठेका मैनेजर ने 20 हजार रुपये चोरी का इल्जाम लगा कर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। मामले में बेटे ने नजीराबाद थाने में ठेका मैनेजर व तीन अन्य पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।

आए दिन कर रहे थे प्रताड़ित

जवाहर नगर निवासी संतोष कुमार गुप्ता अस्सी फिट रोड स्थित श्री पैलेस शराब ठेके में सेल्समैन थे। परिवार में पत्नी शीला के अलावा, बेटा यश, बेटी पिंकी और तनु हैं। पत्नी शीला ने बताया कि लगभग एक माह पहले शराब ठेके पर बीस हजार रुपये की चोरी हुई थी। चोरी में ठेका संचालकों ने पति संतोष पर ही चोरी का आरोप लगा दिया था। वो आए दिन उन्हें प्रताड़ित कर रहे थे। जिसके कारण वो मानसिक तनाव आ गए थे।

आखिरी बार देख लो.. अब नहीं लौटूंगा

​​​​​​​शीला के मुताबिक बीते तीन दिनों से संतोष जब घर से निकलते थे तो यही कहते थे कि आखिरी बार देख लो..अब नहीं लौटूंगा। वो पति को समझाती थी कि यह समय भी गुजर जाएगा मगर उनकी स्थिति ठीक नहीं हो रही थी। शीला ने बताया कि बुधवार को सुबह घर से निकलने के बाद वो सीधे ठेके पर चले गए। वहां पर फिर से उनसे बदसलूकी की गई। जिसके बाद वो गुमटी क्रॉसिंग की तरफ आ गए और लगभग 10: 45 बजे सुबह उन्होंने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी।

16 वर्षों में इमानदारी का मनवाया लोहा

बेटे यश ने बताया कि पिता 16 वर्षों से इसी ठेके में काम करते थे। ठेका संचालक से लेकर अन्य कर्मचारी पिता की इमानदारी का लोहा मानते थे। करीब एक माह पूर्व अचानक मैनेजर गुड्डू जायसवाल ने आरोप लगाया कि पिता ने ठेके के काउंटर से 20 हजार रुपये चुराए हैं। हालांकि पुलिस से शिकायत न करते हुए प्रताड़ित करना शुरु कर दिया। कर्मचारी कमल और नरेश ने भी पिता को प्रताड़ित किया। गुरुवार सुबह ठेके के लिए निकले। इसके बाद भी आरोपितों ने वही सुलूक किया। पिता को आत्महत्या के लिए ठेका मैनेजर और कर्मचारियों ने उकसाया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें