Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Clashes between two Muslim groups in Bareilly during Friday prayers

जुमे की नमाज के दौरान बरेली में बवाल, मुस्लिम समुदाय के दो गुटों में झड़प, एक-दूसरे पर चप्पल और पानी फेंका

बरेली में जुमे की नमाज के दौरान मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों ओर से मारपीट और ईट-पत्थर चलने लगे। जिससे गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आठ लोगों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 21 March 2025 07:02 PM
share Share
Follow Us on
जुमे की नमाज के दौरान बरेली में बवाल, मुस्लिम समुदाय के दो गुटों में झड़प, एक-दूसरे पर चप्पल और पानी फेंका

यूपी के बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों ओर से मारपीट और ईट-पत्थर चलने लगे। जिससे गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और आठ लोगों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। वहीं, मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये मामला भोजीपुरा थाना क्षेत्र के अंबरपुर का है। जहां जुमे की नमाज के दौरान प्रधान पति सोहराब खां और पूर्व प्रधान गुटों के बीच किसी बात पर विवाद हो गया। देखते ही देखते यह विवाद हिसंक रूप ले लिया। दोनों गुटों के बीच सड़क पर जमकर मारपीट हुई। लाठी-डंडों से मारपीट और जमकर पथराव हुआ। इस संघर्ष में चार लोग घायल हो गए। उधर, मारपीट की खबर मिलते ही पुलिस भी सक्रिय हो गई। आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस ने बताया दों दोनों पक्षों में नमाज के दौरान एक पक्ष द्वारा नमाजियों की चप्पल फेंकने व दूसरे पक्ष द्वारा नमाजियों पर पानी फेंक देने के कारण झगड़ा हुआ था। इस मामले में दोनों ओर से थाना रिपोर्ट दर्ज की गई। वहीं, पुलिस ने दोनों पक्षों के आठ लोगों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें:तलवार पसंद करने वाले सलवार पहनकर देश से चले जाएं, UP के मंत्री का विवादित बयान
ये भी पढ़ें:पति और प्रेमी के साथ शराब पार्टी कर रही थी महिला, बेटी ने बुला ली पुलिस

ससुर ने टोका तो बहू ने भाइयों को बुलाकर करवा दी पिटाई

उधर, अमरोहा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां बेटे और बहू रात में देर से घर आए तो किसान ने दोनों को टोक दिया। बस इतनी सी बात से नाराज बहू ने मायके फोन कर अपने भाइयों को बुला लिया। आरोपियों ने पहले लाठी-डंडों और सरियों से ससुर की पिटाई की और बाद में पिता के बचाव में आए बहनोई के भाई को भी पीटकर घायल कर दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें