Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चित्रकूटTeacher Training Focuses on Creating Nipun Schools with Effective Teaching Strategies

चित्रकूट में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने को शिक्षक तैयारी के साथ कक्षा में जाएं

ब्लाक संसाधन केंद्र में एफएलएन प्रशिक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी मिथलेश कुमार ने शिक्षकों को संदर्शिका का उपयोग कर निपुण विद्यालय बनाने की सलाह दी। प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर आजाद ने विद्यालय की...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटFri, 6 Sep 2024 07:53 PM
share Share

ब्लाक संसाधन केंद्र में चल रहे एफएलएन प्रशिक्षण में खंड शिक्षा अधिकारी मिथलेश कुमार ने कहा कि शिक्षक संदर्शिका का उपयोग करते हुए निपुण विद्यालय बनाएं। उन्होंने माडल स्कूल पीएस मानिकपुर रूरल का उदाहरण देते हुए बताया कि संकल्प शक्ति और अनुशासन से सभी लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं। प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि कैसे उन्होंने अपने सहायकों को साथ में लेकर विद्यालय की गुणवत्ता बढ़ाई। राकेश सिंह पटेल ने कक्षा कक्ष की चुनौतियों पर बताया कि अध्यापकों को तैयारी के साथ कक्षा में जाना चाहिए। किसी दिन एक साथ कई कक्षाओं में पढ़ाना है तो पीयर लीडर की मदद से बच्चों के स्तरानुरूप शिक्षण योजना चलानी चाहिए। एनसीईआरटी आधारित नई पाठयपुस्तकों की पर अवधेश कुमार ने बताया कि यह पुस्तकें बच्चों के चहुंमुखी विकास को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई हैं। घर परिवार, हरी भरी दुनिया, खानपान, त्योहार और मेले आधारित थीम पर तैयार की गई किताबों में प्रारंभिक अवस्था में सीखने के सहज तरीके सुझाए गए हैं। त्रिभुवन सिंह ने कहा कि आकलन से जहां बच्चों की वास्तविक स्थिति का पता चलता है वहीं रिमीडियल टीचिंग में मदद भी मिलती है। प्रशिक्षण में अक्टूबर और दिसंबर में निपुण घोषित होने वाले विद्यालयों के अध्यापक शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें