Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चित्रकूटRSS Chief Mohan Bhagwat Arrives in Chitrakoot for Two-Day Visit Amid Tight Security

धर्मनगरी चित्रकूट पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत, अभ्यास वर्ग में होगी कई मुद्दों पर मंथन

भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत मंगलवार तड़के पहुंचे। उनके स्वागत के लिए रेलवे स्टेशन से लेकर आरोग्यधाम तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पहले दिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटTue, 5 Nov 2024 09:22 AM
share Share

चित्रकूट। भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत दो दिवसीय प्रवास पर मंगलवार तड़के पहुंच गए। उनके आगमन को लेकर रेलवे स्टेशन कर्वी से लेकर आरोग्यधाम तक यूपी-एमपी प्रशासन का कड़ा सुरक्षा पहरा डटा रहा। संघ प्रमुख पहले दिन उद्यमिता विद्यापीठ में आयोजित संघ के कार्यक्रम में शामिल होंगे। बुंदेलखंड एक्सप्रेस से संघ प्रमुख मंगलवार को तड़के करीब चार बजे चित्रकूटधाम कर्वी रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां पर यूपी प्रशासन ने पहले से ही सुरक्षा के बंदोबस्त कर रखे थे। सीओ सिटी राजकमल की अगुवाई में पुलिस प्रशासन डटा रहा। दीनदयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव अभय महाजन समेत आरएसएस के पदाधिकारियों ने ट्रेन से उतरते ही उनका स्वागत किया। इसके बाद संघ प्रमुख दीनदयाल शोध संस्थान के आरोग्यधाम को रवाना हुए। यहां पर एमपी प्रशासन ने सुरक्षा का कड़ा पहरा लगा रखा है। आरोग्यधाम के मुख्य गेट से अंदर अनावश्यक किसी को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। संघ प्रमुख पहले दिन उद्यमिता विद्यापीठ के लोहिया सभागार में आरएसएस के अभ्यास वर्ग में शामिल होंगे। इसके बाद दूसरे दिन बुधवार को उनको युग तुलसी रामकिंकर उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह में श्रीधर धाम दास हनुमान में शामिल होना है। इसके पहले संघ प्रमुख के आगमन को देखते हुए यूपी पुलिस ने मंगलवार की देर रात होटल, ढाबा के साथ ही वाहनों की चेकिंग किया। इस बीच खासकर संदिग्ध व्यक्तियों की चेंकिग की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें