चित्रकूट में संतुलित आहार और नियमित व्यायाम को किया प्रेरित
Chitrakoot News - विकास पथ सेवा संस्थान के हेल्थ एंड न्यूट्रिशन सपोर्ट प्रोग्राम में हरिमोहन सिंह इंटर कालेज बछरन में पोषण और स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्रों को पोषण वाटिका लगाने के लिए प्रेरित...
विकास पथ सेवा संस्थान के हेल्थ एंड न्यूट्रिशन सपोर्ट प्रोग्राम में पोषण एवं स्वास्थ्य विषयक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हरिमोहन सिंह इंटर कालेज बछरन में किया गया। जिसमें छात्रों से पोषण और स्वास्थ्य विषय पर चर्चा हुई। वहीं अपने घरों में पोषण वाटिका लगाने के लिए प्रेरित किया गया। डा प्रभाकर सिंह ने पोषण और स्वस्थ जीवन शैली पर संतुलित आहार नियमित व्यायाम और स्वस्थ आदतों को अपनाने को प्रेरित किया। जिससे स्वस्थ और जहर मुक्त सब्जी का सेवन कर सके। उन्होने छात्राओं को सही आहार चुनने और स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के बारे में जागरूक रहने को प्रेरित किया। इस दौरान डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से छात्र-छात्राओं को फ्रूट जूस, नारियल पानी आदि का वितरण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।